Pension Update: लाखों पेंशनर्स में छायी ख़ुशी की लहर, हटने जा रही है 15000 की सीमा….
आपको यह भी बता दें किसी भी कर्मचारी को 58 साल के बाद में पेंशन का फायदा मिलता है. इसके लिए सभी कर्मचारियों को कम से कम 10 साल तक काम करना अनिवार्य ही होता है.
![Pension Update](https://bulandhindustan.com/wp-content/uploads/2023/04/10-2.jpg)
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Table of Contents
Pension Update : सभी पेंशन पाने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है. अगर आप भी सरकारी कर्मचारी हैं तो पेंशन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. नए अपडेट के मुताबिक, अब सभी सरकारी कर्मचारियों की पेंशन में जल्द इजाफा होने वाला है.
![Pension Update](https://bulandhindustan.com/wp-content/uploads/2023/04/006-3.jpg)
सरकार अब पेंशन की लिमिट को बढ़ाने जा रही है, जिसके बाद में आपकी पेंशन दोगुनी हो सकती है. इस पर सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल सुनवाई चल रही है. बता दें सरकार के इस फैसले के बाद में आपकी सैलरी चाहे कितनी भी कम हो लेकिन आपकी पेंशन की कैलकुलेशन 15,000 रुपये पर ही की जाएगी.
कई गुना बढ़ जाएगी पेंशन
आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organization) की इस वेतन सीमा को खत्म करने का मामला चल ही रहा है. इसके साथ ही EPFO में पेंशन की कैलकुलेशन पिछले वेतन यानी उच्च वेतन वर्ग पर भी की जा सकती है. ईपीएफओ के इस फैसले के बाद में कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन Pension Update में बेहद बड़ा इजाफा हो जाएगा. इस फैसले से कर्मचारियों को कई गुना ज्यादा पेंशन का फायदा मिलने लगेगा.
अगस्त में हुई थी सुनवाई
![Pension Update](https://bulandhindustan.com/wp-content/uploads/2023/04/08-2.jpg)
आपको बता देंते है कि पिछले साल 12 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने भारत संघ और ईपीएफओ में दायर याचिकाओं के एक बैच की सुनवाई स्थगित कर दी थी, जिसमें कहा गया था कि कर्मचारियों की पेंशन को सीमित नहीं किया जा सकता है. इस मामलों की सुनवाई कोर्ट में चल रही है.
यह भी पढ़े – bulandmedia.com/6556/gold-price-today/ Gold Price today: इस 1 हफ्ते रिकॉर्ड सस्ता हुआ सोना, जाने कितने हुआ भाव…
अभी कितनी है अधिकतम पेंशन
नौकरीपेशा लोग कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्य होते ही हैं, जिन लोगों को ईपीएस का सदस्य भी माना जाता है. सभी कर्मचारी अपनी सैलरी का 12 फीसदी भाग ईपीएफ में दे देता है. इसके साथ ही कर्मचारी को कंपनी की तरफ से उतनी ही राशि मिलती है और उसका 8.33 फीसदी कर्मचारी पेंशन योजना में भी जाता है. इस समय पर Pension Update अधिकतम पेंशन योग्य सैलरी की बात की जाए तो वह 15,000 रुपये है.
![Pension Update](https://bulandhindustan.com/wp-content/uploads/2023/04/09-2.jpg)
58 साल की उम्र के बाद में मिलती है पेंशन
आपको यह भी बता दें किसी भी कर्मचारी को 58 साल के बाद में पेंशन का फायदा मिलता है. इसके लिए सभी कर्मचारियों को कम से कम 10 साल तक काम करना अनिवार्य ही होता है. इसके साथ ही बता दें ईपीएफ में योगदान करने वाले कर्मचारी भी ईपीएस के लिए पात्र हैं.
पेंशन की तारीख फिक्स करने की भी चल रही है मांग
![Pension Update](https://bulandhindustan.com/wp-content/uploads/2023/04/11-2.jpg)
इसके साथ ही हाल ही में पेंशन भोगियों की तरफ से काफी ज्यादा शिकायतें मिली हैं, जिसमें कहा गया है कि लोगों को अपनी पेंशन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) ने पेंशन देने की तारीख को फिक्स करने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़े – http://bulandhindustan.com/8165/insulin-plant-for-diabetes/ Insulin Plant For Diabetes: डायबिटीज में जरूर खाये 1 इन्सुलिन का पत्ता, जाने क्या है इसके फायदे..