Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
स्वास्थ्य

Insulin Plant For Diabetes: डायबिटीज में जरूर खाये 1 इन्सुलिन का पत्ता, जाने क्या है इसके फायदे..

ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट इस बात की सलाह देते हैं कि इंसुलिन के पौधे की पत्तियों को करीब एक महीने तक रोजाना चबाएंगे तो डायबिटीज के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

Insulin Plant For Diabetes : शुगर के मरीजों को अपने खाने पीने को लेकर हर वक्त खास ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि उनकी जरा सी गलती से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल से बाहर जा सकता है जिससे फिर किडनी डिजीज, हार्ट अटैक या और भी इसके जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार होना पड़ सकता है.

Insulin Plant For Diabetes
Insulin Plant For Diabetes

डायबिटीज के मरीजों को अक्सर इंसुलिन की कमी हो ही जाती है जो ग्लूकोज के स्तर को ज्यादा बढ़ा देता है. ऐसे में फिर ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट हेल्दी डाइट लेने की सलाह देते हैं जिससे शुगर पेंशेंट को परेशानियों का सामना न करना पड़े. ऐसी स्थिति में एक खास तरीके का पत्ता चबाया जा सकता है.

यह भी पढ़े – http://bulandmedia.com/6547/sachin-tendulkar-50th-birhtday/ Sachin Tendulkar 50th Birhtday: सचिन को बर्थडे में मिला ऑस्ट्रेलिया से 1 सबसे बड़ा तोहफा…

डायबिटीज के मरीजों के लिए खास है ‘इंसुलिन प्लांट’ 

मधुमेह के मरीजों के लिए ‘इंसुलिन प्लांट’ किसी औषधि से कम नहीं है. इसका साइंटिफिक नाम ‘केमीकोस्टस कस्पीडटेस’ (Chamaecostus Cuspidatus) है. इसे ‘इंसुलिन प्लांट’ के नाम से इसलिए पुकारा जाता है Insulin Plant For Diabetes क्योंकि इसकी पत्तियों को चबाने से हमारे शरीर में इंसुलिन का लेवल हमेशा मेंटेन रहता है.

इंसुलिन के पौधे की पत्तियों के फायदे

Insulin Plant For Diabetes
Insulin Plant For Diabetes

-इंसुलिन प्लांट में एस्कॉर्बिक एसिड, आयरन, बीटा कैरोटीन, कोरोसॉलिक एसिडफ्लेवोनोइड्स, टेरपेनोइड्स, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

-इंसुलिन प्लांट में कोर्सोलिक एसिड की भरपूर मात्रा पाई जाती है जिससे सर्दी, खांसी, जुकान, लंग्स डिजीज, अस्थमा और इंफेक्शन से आराम मिलता है. शुगर के मरीज थोड़ी थोड़ी देर में इस पौधे के पत्ते चबाएंगे तो बॉडी में इंसुलिन बनने लगेगा.

-ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट इस बात की सलाह देते हैं कि इंसुलिन के पौधे की पत्तियों को करीब एक महीने तक रोजाना चबाएंगे तो डायबिटीज के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. इसका पाउडर भी बाजार में मिलता है जो सेवन के लिए उपयुक्त है. आफ चाहें तो इंसुलिन प्लांट की पत्तियों को धूप में सुखाकर इसका पाउडर तैयार कर सकते हैं. 

यह भी पढ़े – http://bulandhindustan.com/8154/weather-prediction/ Weather Prediction: दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, हो जाये सावधान….

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. BULAND HINDUSTAN इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button