उमरिया । लोक सभा निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत बढाने तथा चुनौती 40 के तहत चयनित मतदान केन्द्रों में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान अपने चरम पर है। जहां बीएलओ अपने मतदान केन्द्र के प्रत्येक मतदाता से संपर्क कर उन्हे वोटर स्लिप पहुंचा रहे है तथा परिवार के प्रत्येेक सदस्य की 19 अप्रैल को मतदान करने संबंधी जानकारी प्राप्त कर रहे है वहीं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिला एवं जनपद स्तरीय स्वीप टीमों, सेक्टर अधिकारियों, एन आर एल एम , जन अभियान परिषद तथा अन्यी स्वयं सेवी संस्थाओ द्वारा व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । मतदान मेरा पर्व एवं देश का गर्व की थीम पर जिले मे 14 अप्रैल को सभी 585 मतदान केन्द्रों में स्वीप के विभिन्न कार्यक्रम रंगोली प्रतियोगिता, दीपदान कार्यक्रम, रैलियो का आयोजन, मतदाता शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न कराया गया। जिसमें बडी संख्या में मतदाताओ ने भाग लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने मानपुर जनपद पंचायत के मतदान केंद्र पिपरीटोला में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाताओ को मतदान की शपथ दिलाई । उन्होने ऐसे अभिभावक जिनके परिवार जन रोजी रोटी कमाने के लिए प्रदेश या जिले से बाहर है के परिवार जनों से रूबरू चर्चा की तथा उन्हें मतदान के महत्व की जानकारी देकर मतदान दिवस के पूर्व अनिवार्य रूप से घर बुलाने की समझाईश दी। आपने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बडा पर्व मतदान दिवस होता है। विभिन्न सभ्य्ाता, संस्कृति, भाषा , क्षेत्र के बावजूद हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपनी पसंद की सरकार चुनने के लिए मतदान करता है। संविधान में हर मतदाता के मतदान का समान मूल्य है । देश के विकास तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदान का अहम रोल है । आईये हम सब मिलकर 19 अप्रैल को मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें । बीएलओ ने बताया कि पिपरीटोला मतदान केन्द्र में मतदाताओ की संख्या 299 है । जिसमें 19 मतदाता रोजी रोटी के लिए गुजरात मे नौकरी करते है। इन सभी मतदाताओ ने मतदान करने का वचन दिया है तथा उनके द्वारा टिकट भी बुक करा ली गई है। हम लगातार संपर्क में है, उनका यात्रा प्लान भी मिल चुका है। नोडल अधिकारी श्री मांझी ने बताया कि पिपरीटोला मतदान केंद्र शत प्रतिशत मतदान के लिए तैयार है। सभी मतदाताओ ने अपने ग्राम का सम्मा्न बढाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष मतदान की शपथ भी ली है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा युवा एवं वरिष्ठ मतदाताओ का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, उप रजिस्टार आशीष श्रीवास्त्व, सुशील मिश्रा, बीएलओ सहित मतदाता उपस्थित रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
इस्राइली पीएम नेतन्याहू के घर पर ड्रोन हमला, हिजबुल्ला पर शकOctober 21, 2024