धर्म

Grah 2023 : जनवरी में शनि समेत 4 ग्रह बदलेंगे, इन 5 राशियों को रहना होगा सावधान

Grah 2023 : जनवरी में शनि समेत 4 ग्रह बदलेंगे, इन 5 राशियों को रहना होगा सावधान

PUBLISHED BY-PIYUSH NAYAK

Grah 2023 : साल के पहले महीने यानी जनवरी में ही कुछ ग्रहों की स्थिति में बदलाव होने वाला है. नए साल में शनि के साथ सूर्य और शुक्र भी राशि परिवर्तन करेंगे. जिसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा. लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ राशियों को इस गोचर से सावधान रहना होगा. आइए जानते हैं वो कौन सी राशियां हैं नए साल 2023 की शुरुआत इस बार शनि के राशि परिवर्तन से हो रही है. साल के पहले महीने में शनि कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. शनि के अलावा जनवरी में ही सूर्य और शुक्र भी राशि परिवर्तन करेंगे. सूर्य 14 जनवरी को धनु से मकर राशि में परिवर्तन करेंगे. वहीं शुक्र 22 जनवरी को कुंभ राशि में आ जाएंगे जनवरी में बुध और मंगल चाल बदलकर मार्गी हो जाएंगे. मंगल 12 जनवरी को मार्गी होंगे और बुध 18 जनवरी को मार्गी होंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन ग्रहों के गोचर के कारण साल के आरंभ में 5 राशियों को झटका लग सकता है. आइए जानते हैं कि वो कौन सी राशियां हैं.

Grah 2023
Grah 2023

मेष

मेष राशि वालों को जनवरी 2023 में ग्रह गोचर के प्रभाव के कारण हर काम में बाधा और अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में कलह का सामना करना पड़ सकता है. सेहत से जुड़ी परेशानियों के कारण मेष राशि वाले तनाव में भी रहेंगे. साल के आरंभ में ही आपका पैसा पानी की तरह खर्च हो सकता है.Grah 2023 परिवार को लेकर भी मन में चिताएं रहेंगी. जो लोग नौकरी करते हैं उनका ऑफिस में विवाद हो सकता है. रिश्तेदारों के साथ लेनदेन को लेकर कहासुनी हो सकती है.

उपाय- हर मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करें. 

Grah 2023
Grah 2023

कर्क

जनवरी में गोचर के कारण कर्क राशि वालों को जीवन और सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस समय आपके अंदर धैर्य की कमी रहेगी और आप छोटी छोटी बातों पर क्रोध और उत्तेजना में आ सकते हैं. सेहत के मामले में भी साल की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी. मन में उथल-पुथल रहेगी. इस वक्त आपको धन की प्राप्ति होगी लेकिन उससे जल्दी सारा पैसा खर्च हो जाएगा. इस समय जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते प्रभावित हो सकते हैंGrah 2023 और दोनों के बीच में तनाव भी बढ़ सकता हैं

उपाय- हर शुक्रवार को सफेद वस्तुओं का दान जरूर करें. 

Grah 2023
Grah 2023

कन्या

जनवरी में होने वाले इस गोचर से कन्या राशि वालों को मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे. आपकी आय में बढ़ोतरी होगी लेकिन खर्च भी अधिक होगा. परिवार में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण इस महीने आपकी दौड़भाग अधिक रहेगी. पैसा भी खूब खर्च होगा. इस वक्त करियर में खास लाभ नहीं होगा. Grah 2023 इस समय धन का निवेश न करें. इस समय पैसों के लेनदेन से भी सावधान रहें.

उपाय- हर बुधवार को गाय को पालक खिलाए.

Also read : https://bulandchhattisgarh.com/10037/nagpur-famous-monuments/Nagpur Famous Monuments: बेहद खूबसूरत हैं यहां के 1 टूरिस्ट प्लेस

Grah 2023
Grah 2023

वृश्चिक

वृश्चिक राशि वालों को जनवरी में होने वाले इस गोचर के कारण आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है. पैतृक संपत्ति के मामले में कोई नई समस्या आ सकती है. वहीं, निवेश के क्षेत्र में भी नुकसान की आशंकाएं बन रही हैं. अगर वृश्चिक राशि वाले इस समय नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो इस समय वो लोग सावधान रहें. नौकरी बदलने से भारी नुकसान हो सकता है. लव लाइफ के मामले में भी ये समय अच्छा नहीं होगा.Grah 2023 इस समय सभी निर्णय सोच समझकर लें. भाई बंधुओं से भी इस समय विवाद हो सकता है. 

Grah 2023
Grah 2023

उपाय- रोजाना तांबे के लोटे में गुड़ मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें

कुंभ 

जनवरी में शनि के कुंभ राशि में प्रवेश के साथ ही इस राशि के ऊपर शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण आरंभ हो जाएगा. ऐसे में प्रोफेशनल लाइफ में ज्यादा सावधानी दिखानी होगी. कुंभ राशि वाले अपने बॉस के साथ संयमित व्यवहार रखते हुए काम करें और गुस्से पर नियंत्रण रखें. इसी महीने सूर्य कुंभ राशि के बारहवें स्थान में प्रवेश करेंगे जिसके चलते आपको अपनी सेहत का खास ख्याल रखना होगा. इस समय ज्यादातर आपका वक्त अच्छा गुजरेगा औरGrah 2023 अन्य मामलों में आपका सामान्य रहेगा

उपाय- हर शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें, जिससे ग्रह आपके अनुकूल हो.

Grah 2023
Grah 2023

Also read : https://bulandhindustan.com/6913/cricket/Cricket : एक IPLपरफॉर्मेंस से टीम इंडिया में एंट्री नहीं..

Buland Hindustan

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गुप्त नवरात्रि पूजा विधि Avatars of lord shiva Stationery essential that every student must have MAANG TIKKA Benefits of curd गणेश जी को अर्पित करे ये चीज़ Most Mysterious Places In India 10 Greatest Lamborghini cars ever made शुक्रवार के दिन करे यह 10 उपाय 10 unusual fruits