खेल

Cricket : एक IPLपरफॉर्मेंस से टीम इंडिया में एंट्री नहीं..

Cricket : एक IPLपरफॉर्मेंस से टीम इंडिया में एंट्री नहीं..

PUBLISHED BY-PIYUSH NAYAK

Cricket : किसी क्रिकेटर के टीम इंडिया में सिलेक्शन का आधार सिर्फ एक IPL सीजन का प्रदर्शन नहीं होगा। BCCI ने रविवार को 4 घंटे चली रिव्यू मीटिंग में यह स्पष्ट कर दिया है। मीटिंग में खिलाड़ियों के वर्क लोड, उनकी फिटनेस और टेस्ट पर भी चर्चा की गई।BCCI ने IPL फ्रेंचाइजियों को साफ कहा है कि वे खिलाड़ियों के वर्क लोड का मैनेजमेंट करें। नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) को बोर्ड ने आदेश दिया है कि वो इस मसले पर फ्रेंचाइजियों के साथ काम करे और कड़ी नजर रखे।इस मीटिंग में टी-20 वर्ल्ड कप की हार की समीक्षा हुए। 2023 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर बड़े फैसले लिए गए।

Cricket
Cricket

IPL के संबंध में फैसला क्या और क्यों है

BCCI ने नेशनल सिलेक्टर्स से कहा कि किसी भी खिलाड़ी को सिर्फ एक शानदार IPL सीजन के आधार पर नेशनल टीम में न चुना जाए। सिलेक्टर्स यह भी ध्यान में रखें कि IPL के अलावा क्रिकेटर ने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया हो। Cricket बोर्ड जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार परफॉर्मर्स की चोटों को लेकर भी फिक्रमंद है। इसीलिए IPL फ्रेंचाइजियों को वर्ललोड मैनेजमेंट और खिलाड़ियों की फिटनेस पर नजर रखने का फरमान सुनाया है। भारतीय टीम 2011 के बाद से वर्ल्ड कप टाइटल नहीं जीत सकी है। 2013 के बाद टीम ने कोई ICC ट्रॉफी पर भी कब्जा नहीं किया है। इसीलिए बोर्ड ने 2023 वर्ल्ड कप को नजर में रखते हुए यह फैसला लिया।

Cricket
Cricket

बोर्ड के फैसले का IPL पर क्या असर होगा

BCCI के फैसले से IPL फ्रेंचाइजियों की मुश्किल बढ़ जाएगी। वर्ललोड मैनेजमेंट और फिटनेस पर नजर रखने का मतलब यह है कि 2023 IPL में कई स्टार्स या तो रोटेड होंगे या फिर उन्हें बीच-बीच में रेस्ट भी दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या, चेन्नई के रवींद्र जडेजा, मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को सशर्त Cricket IPL खेलने की मंजूरी दी गई है। क्योंकि ये चारों ही खिलाड़ी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए बेहद अहम हैं।

Also read :https://bulandmedia.com/5258/cg-weather/CG Weather : अभी कई दिन मौसम का यही रहेगा हाल

फ्रेंचाइजियों की इस फैसले पर क्या राय है

IPL फ्रेंचाइजियों के ऑफिशियल्स ने कहा, “प्लेयर्स IPL को शानदार बनाते हैं न कि उनकी फ्रेंचाइजी। ऐसे में उनका ध्यान रखना जरूरी है। कोई भी दूसरा चोटिल दीपक चाहर या श्रेयस अय्यर नहीं चाहता है, जो पूरे सीजन से बाहर रहें। ऐसे खिलाड़ी IPL ब्रांड के लिए जरूरी हैं। हमें उनके वर्कलोड पर ध्यान देना होगा, ताकि वे चोटिल न हों।Cricket ऐसे में उन्हें आराम देना और बहुत ऐहतियात से मैचों में उनका इस्तेमाल जरूरी हो जाएगा।”

IPL में किन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रहा और वो इंटरनेशनल में फेल हुए

राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दूबे, देवदत्त पडिक्कल, वेंकटेश अय्यर और अवेश खान का IPLमें शानदार प्रदर्शन था। इसके बाद ही टीम में जगह दी गई। ये खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। आज ये खिलाड़ी कहीं भी तस्वीर में नहीं हैं। इनमें से राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती को 2021 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम के हिस्सा थे। पर आज वह गायब हैं। सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, अर्शदीप सिंह और दीपक हुड्‌डा और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला तो इन्होंने जगह पक्की कर ली। Cricket IPL के साथ-साथ घरेलू टूर्नामेंट में भी इनका प्रदर्शन शानदार था।

Cricket
Cricket

2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट होंगे

2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इनमें 16 खिलाड़ी तो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शामिल किए गए खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर का वर्ल्ड कप के लिए चुना जाना तय है। ऋषभ पंत के ठीक होने पर उन्हें भी शामिल किया जा सकता है। संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार के भी नाम आ सकते हैं। Cricket वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया 5 सीरीज खेलेगी। सभी में 3-3 मैच होंगे। 50 ओवर का एशिया कप भी खेला जाएगा। सभी 20 खिलाड़ियों को इन मैचों में ट्राय किया जाएगा और फिर वर्ल्ड कप के लिए फाइनल 15 की स्क्वॉड तैयार होगी।

चोट के बाद वापसी पर यो-यो और डेक्सा टेस्ट पास करना जरूरी

टीम इंडिया का हिस्सा बनने के लिए उन्हें डेक्सा स्कैन और यो-यो टेस्ट पास करना भी जरूरी है। डेक्सा हड्डियों का स्कैन टेस्ट होता है Cricket और यो-यो टेस्ट में खिलाड़ियों को 20-20 मीटर के स्प्रिंट लगाने होते हैं।

Cricket
Cricket

Also read :bulandhindustan.com/6906/jain-samaj/Jain Samaj : जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध

Buland Hindustan

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गुप्त नवरात्रि पूजा विधि Avatars of lord shiva Stationery essential that every student must have MAANG TIKKA Benefits of curd गणेश जी को अर्पित करे ये चीज़ Most Mysterious Places In India 10 Greatest Lamborghini cars ever made शुक्रवार के दिन करे यह 10 उपाय 10 unusual fruits