छत्तीसगढ़
कोरबा: लकड़ी तस्करों ने दो वनकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा

कोरबा। करतला वन परिक्षेत्र में देर रात लकड़ी तस्करों ने दो वनकर्मियों पर जानलेवा हमला कर उन्हें बंधक बना लिया। अवैध लकड़ी कटाई रोकने पहुंचे वनपाल और बीट गार्ड पर पहले तस्करों ने बेरहमी से हमला किया, इसके बाद उन्हें जबरन वाहन में बैठाकर गांव ले जाया गया।
गांव पहुंचने पर करीब 20–25 लोगों ने मिलकर दोनों वनकर्मियों के साथ दोबारा मारपीट की। घटना में एक दर्जन से अधिक तस्करों के नाम सामने आए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ करतला थाने में गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।







