लखनऊ से पदयात्यरा कर 6 दिन में 350 मुस्लिम भक्त रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे और यह दिन विश्व इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा जी हाँ ऐसा इसलिए क्युकी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के 350 श्रद्धालु छह दिन की पदयात्रा कर के लखनऊ से अयोध्या श्री राम मंदिर, राम लला के दर्शन करने पहुंचे आपको बता दे की इस दल का नेतृत्व मंच के संयोजक राजा रईस और प्रांत संयोजक शेर अली खान ने किया। दर्शन के बाद सभी श्रद्धालुओं की आंखों में गर्व के आंसू और जुबान पर श्री राम का नाम था।