PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
Table of Contents
Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्होंने प्रोजेक्ट के सेट पर ही खुद से घायल हो गये थेऔर अब फिर से देर रात डॉक्टरों को घर बुलाना पड़ा। बिग बी ने अपने ब्लॉग पर इस बात की जानकारी पोस्ट की कि आखिर ऐसी आपात स्थिति आई कि आधी रात को डॉक्टरों को बुलाना पड़ा। बिग बी ने बताया कि घरवालों की तमाम कोशिशों के बाद भी जब उन्हें चैन नहीं आया तो नुकसान के बाद उन्हें डॉक्टर को बुलाना पड़ा।
इसे पढ़े : PM Modi Scheme 2023: मोदी सरकार की इस स्कीम से लोगो को हो रहा है लाखों का फायदा…https://bulandhindustan.com/7760/pm-modi-scheme-2023/
अमिताभ बच्चन को हुआ क्या था?Amitabh Bachchan
बिग बी के ब्लॉग के मुताबिक उनके अंगूठे में छाला है। उन्होंने लिखा कि पहले सारा ध्यान पसलियों पर केंद्रित था। हिलना-डुलना मुश्किल था, लेकिन फिर अचानक एक और दर्द हुआ और इसने सबका ध्यान खींच लिया। दर्द बंद नहीं हुआ… मैंने अपने पैर गर्म पानी में छोड़े,
इसे पढ़े : World War 3 Alert: सीरिया के राष्ट्रपति का दावा – शुरू हो चुका है तीसरा विश्वयुद्ध…https://bulandchhattisgarh.com/12264/world-war-3-alert/
लेकिन मुझे कोई राहत महसूस नहीं हुई। जब घर में कुछ नहीं हुआ तो डॉक्टरों को बुलाना पड़ा। दरअसल, अंगूठे के नीचे की त्वचा काफी सख्त हो गई और एक फफोला बन गया। इसने इतना कष्टदायी दर्द पैदा किया और इसे संभालना मुश्किल हो गया।