Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
स्वास्थ्य

Holi skin care tips : होली के रंग कहीं आपकी त्वचा की चमक न छीन लें, करें यह खास उपाय !

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE

Table of Contents

Holi skin care tips : होली रंगों का त्योहार है। होली के रंगों से पूरे माहौल में मस्ती छा जाती है। हालांकि कई बार होली के रंग आपके चेहरे की खूबसूरती और चमक को छीन लेते हैं। इसके लिए आपको अपनी त्वचा और चेहरे की देखभाल के लिए कुछ खास उपाय करने की जरूरत है। वैसे होला में अगर आप घरेलू रंगों का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन बाहरी लोग अक्सर ऐसे रंगों का इस्तेमाल करते हैं जो सीधे तौर पर आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं।

होली के केमिकल वाले रंगों से बचने के लिए आपको कुछ खास सावधानियां बरतने की जरूरत होती है ताकि रंग आपकी त्वचा को प्रभावित न कर सकें। पहला उपाय यह है कि होली खेलने से पहले पूरे शरीर पर नारियल का तेल लगाएं। बालों में भी तेल अच्छे से लगाएं। अगर नारियल का तेल आपकी त्वचा को सूट नहीं करता है तो आप सरसों के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप रंगों से बचने के लिए ग्लिसरीन और गुलाब जल का मिश्रण भी अपने चेहरे और उजागर त्वचा पर लगा सकते हैं। इससे आपके चेहरे और त्वचा को पेंट्स में मौजूद केमिकल्स से सुरक्षा मिलेगी। होली खेलने के बाद जब रंग छुड़ाने जाएं तो पानी में नीम के तेल की कुछ बूंदें डाल दें ताकि अगर आपकी त्वचा पर कोई एलर्जी हो तो वह बंद हो जाए।

इसे पढ़े : Workout : जानिये वर्कआउट के बाद क्या खाये, जिससे सेहत रहेगी मस्त !

https://bulandhindustan.com/7473/know-what-to-eat-after-workout-so-that-your-health-will-be-good/

Holi skin care tips
Holi skin care tips

Holi skin care tips

इसके साथ ही फेसवॉश या साबुन लगाने से पहले आटे या बेसन में दूध की मलाई मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे की त्वचा रूखी नहीं होगी। Holi skin care tipsफिर फेसवॉश का इस्तेमाल करें और चेहरा साफ होने के बाद ग्लिसरीन और गुलाब जल का मिश्रण लगाएं। इसे लगाने से आपकी त्वचा पर रह गया रंग आसानी से निकल जाता है। कृपया कहें कि एक दिन में चेहरे के रंग से छुटकारा पाने की कोशिश न करें, यह आपकी त्वचा को शुष्क कर सकता है।

अगर होली के रंगों से आपके चेहरे पर जलन होती है तो रंग छुड़ाने के बाद मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाएं।Holi skin care tips इसके साथ ही रंगों से एलर्जी या चेहरे पर रैशेज होने पर तुरंत जैतून का तेल, खीरे का रस या एलोवेरा जेल लगाएं। इससे आपको तुरंत राहत मिलेगी।

जरूर पढ़े : Eyesight Home Remedies: इन 5 घरेलु उपायों से ठीक हो जायेगा आँखों का धुंधलापन…https://bulandchhattisgarh.com/11383/eyesight-home-remedies/

वहीं होली को लेकर हर किसी की त्वचा के लिए जो सबसे जरूरी है वह है घर में बने रंगों का इस्तेमाल करना या फिर बाजरे में पाए जाने वाले ऑर्गेनिक रंगों का ही इस्तेमाल करना। रंग बनाने के लिए आप चंदन, हल्दी, गुलमोहर के फूल, अमलत, कैलेंडुला, गुलदाउदी और पलास के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं।Holi skin care tips होममेड डाई के इस्तेमाल से आपकी त्वचा का रंग फीका नहीं पड़ेगा बल्कि आपकी त्वचा को कई फायदे मिलेंगे। बता दें कि इस साल होली 8 मार्च 2023 को मनाई जा रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button