Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
स्वास्थ्य

Frizzy Hair Solution: इस 1 छोटी सी चीज़ को पानी में मिलाकर धोये बाल, दूर होगी फ्रिजी हेयर की समस्या..

Hair Care Tips: आज हम आपके लिए एप्पल साइडर विनेगर हेयर वॉटर लेकर आए हैं. इसके इस्तेमाल से आपकी हेयर ग्रोथ तेजी से होने लगती है. वहीं इससे आपके रूखे-सूखे और फ्रिजी हेयर को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में भी मदद मिलती है.

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

Frizzy Hair Solution : सेब के सिरके में एसिटिक एसिड, साइट्रिक एसिड, मैलिक एसिड और अमीनो एसिड जैसे कई तत्व होते हैं जो आपकी त्वचा और बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं। सेब का सिरका आपके बालों से अशुद्धियों को दूर करता है जिससे आपको डैंड्रफ जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

Frizzy Hair Solution
Frizzy Hair Solution

इसके अलावा बाल झड़ना और ऑयली स्कैल्प जैसी समस्याएं भी दूर होती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए एप्पल साइडर विनेगर हेयर वॉटर लेकर आए हैं। इससे आपके बाल तेजी से बढ़ेंगे। साथ ही यह आपके रूखे और उलझे Frizzy Hair Solution बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में भी मदद करता है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में…..

एप्पल साइडर विनेगर हेयर वॉटर बनाने की आवश्यक सामग्री-

ऑर्गेनिक एप्पल साइडर विनेगर 1/3 कप 
गुनगुना पानी 1 चौथाई 

यह भी पढ़े – bulandchhattisgarh.com/12469/ipl-2023-8/ IPL 2023: टूर्नामेंट से पहले आईपीएल के बल्लेबाजों के लिए ग्रहण बना ये अकेला खिलाडी…

एप्पल साइडर विनेगर हेयर वॉटर कैसे बनाएं? 

Frizzy Hair Solution
Frizzy Hair Solution

एप्पल साइडर विनेगर हेयर वॉटर बनाने के लिए आप एक पैन लें.
फिर आप इसमें सबसे पहले 1 चौथाई  पानी डालकर गुनगुना कर लें. 
इसके बाद आप इसमें 1/3 कप ऑर्गेनिक एप्पल साइडर विनेगर डालें.
फिर आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें. 

कैसे करें इस्तेमाल एप्पल साइडर विनेगर हेयर वॉटर?

एप्पल साइडर विनेगर हेयर वॉटर से आप अपने बाल धो लें. 
फिर आप इसको लगभग 1-3 मिनट तक अपने बालों को ऐसे ही छोड़ दें.
इसके बाद आप ठंडे पानी की मदद से हेयर वॉश कर लें.
फिर आप अपने बालों को नेचुरल हवा में सूखने दें.
अगर आप हफ्ते में 2 बार इस पानी को बालों में अप्लाई करते हैं तो इससे फ्रिजीनेस कम हो जाती है. 

यह भी पढ़े – http://bulandhindustan.com/7881/chaitra-navratri-2023-2/ Chaitra Navratri 2023 : कन्या पूजन में करे, इस वर्ष कि कन्याओं का पूजा मिलेगा लाभ !

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. BULAND HINDUSTAN इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button