Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
मनोरंजन

Salman Khan : सलमान खान पर फिर हमलावर हुईं सोमी अली.

Salman Khan : सलमान खान पर फिर हमलावर हुईं सोमी अली.

PUBLISHED BY-IYUSH NAYAK

Salman Khan : सोमी अली ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने सलमान खान पर काफी गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जब वो मुंबई में रहती थीं तो सलमान उन्हें मारते पीटते थे साथ ही गाली गलौज भी करते थे।सोमी का कहना है कि उन्हें कई बार मेकअप से अपनी चोट छिपानी पड़ती थी। सोमी ने कहा है कि सलमान ने उनके साथ जो भी किया वो कोई अलग बात नहीं है क्योंकि उन्होंने कई लड़कियों के साथ ऐसा किया है। ऐसा पहली बार नहीं है कि सोमी ने सलमान के खिलाफ बोला है, वो पहले भी कई बार सलमान खान के खिलाफ हमलावर होती रही हैं।

 Salman Khan
Salman Khan

मेकअप लगाकर चोट के निशान छिपाने पड़ते थे

सोमी अली ने अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर किया है। सोमी ने उस नोट में लिखा है कि उनके चलाए NG0 से प्रभावित होकर डिस्कवरी पर एक डाक्युमेंट्री ‘फाइट और फ्लाइट ‘ पर सलमान खान ने बैन लगवा दी थी। सोमी ने कहा- ‘जब मैं न्यूयॉर्क में थी तो सलमान के वकील ने मुझे धमकी भरे ईमेल्स भेजे और कहा कि उन्होंने सलमान के खिलाफत में कुछ भी बोला तो जान से हाथ धो बैठोगी। इसके अलावा जब मैं मुंबई में थी तो सलमान खान मुझे गाली देते और मारते पीटते थे।अजय शेलार जो मेरे मेकअप आर्टिस्ट थे, उन्हें मेरी गर्दन और बॉडी के अन्य हिस्सों पर मेकअप लगाकर चोट के निशान छिपाने पड़ते थे। मेरी हालत को स्टूडियो जाने पर सभी प्रोड्यूसर देखा करते थे। Salman Khan मैं चाहती हूं कि वो पब्लिकली मेरे से माफी मांगे लेकिन वो ऐसा कभी नहीं करेगा क्योंकि वो काफी ज्यादा इगो वाला इंसान है।’

बचपन से झेली है हिंसा

सोमी ने आगे कहा- ‘मैंने बचपन से ही घरेलू हिंसा झेली है। जब मैं पांच साल की थी तब मेरा न शोषण किया गया। 9 साल की उम्र में पाकिस्तान में मेरा शारीरिक शोषण हुआ। 14 साल की उम्र में यूएस में यौन हिंसा हुई। जब इंडिया आई तो Salman Khan उस इंसान ने मेरे साथ हिंसा की जिसे मैं 8 साल तक डेट कर चुकी थी।

 Salman Khan
Salman Khan

सिगरेट से जलाते थे सलमान

सोमी ने एक महीने पहले भी अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सलमान खान पर हमला बोला था। Salman Khan सोमी ने अपनी और सलमान के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- “अभी बहुत कुछ होगा। मेरे शो को इंडिया में बैन करा दिया और फिर वकीलो से मुझे धमकाया। तुम एक कायर आदमी हो। अगर तुम मुझे वकीलों का डर दिखाओगे तो मैं भी अपने प्रोटेक्शन में 50 वकील खड़ा कर दूंगी। वो सभी मुझे सिगरेट से जलाने और फिजिकल उत्पीड़न से बचाएंगे जो तुमने मेरे साथ सालों तक किया है।”

Also read :https://bulandchhattisgarh.com/10259/lucknow-famous-dishes/Lucknow Famous Dishes: सर्दियों में चखे लखनऊ की 10 डिशेज़ का स्वाद

सलमान को सपोर्ट करने वाली एक्ट्रेसेस को भी फटकारा था

सोमी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा था- “उन सभी फीमेल एक्टर्स को भी शर्म आनी चाहिए जो महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले आदमी को सपोर्ट करती हैं। तुम्हें सपोर्ट करने वाले मेल एक्टर्स पर भी लानत है, और ध्यान रहे कि तुमने अपना इन्सोल पहना है चूंकि तुम्हारा कद पांच फीट छह इंच ही है। अब ये आर या पार की लड़ाई है।” हालांकि सोमी ने इस पोस्ट को कुछ देर बाद डिलीट कर दिया था।

Salman Khan
Salman Khan

मैने प्यार किया देखकर सलमान पर फिदा हो गईं थीं

पाकिस्तानी मूल की एक्ट्रेस सोमी अली अमेरिका में रहती थीं। Salman Khan उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘मैने प्यार किया’ देखी तो उनपर फिदा हो गईं। सलमान पर वो इस कदर फिदा हुईं कि इंडिया आकर उनसे शादी करने की ठान ली। वो इंडिया आईं और कुछ समय तक सलमान के साथ रिलेशनशिप में भी रहीं। इस दौरान उन्होंने अंत, माफिया और आंदोलन जैसी फिल्मों में काम किया। कुछ समय बाद उनका और सलमान का रिश्ता खत्म हो गया और वो दोबारा अमेरिका शिफ्ट हो गईं। अब वो अक्सर सलमान खान पर आरोप लगाते रहती हैं।

Also read https://bulandhindustan.com/7075/ruckus-before-mayor-election-in-delhi/DELHI : दिल्ली में मेयर चुनाव के पहले हंगामा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button