Sushant Singh Rajput : आखिरकार सच्चाई सामने आ रही है..
Sushant Singh Rajput : आखिरकार सच्चाई सामने आ रही है..
PUBLISHED BY-PIYUSH NAYAK
Sushant Singh Rajput : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ढाई साल बाद इस केस में आए दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। कूपर अस्पताल में सुशांत के पोस्टमार्टम के वक्त वहां मौजूद अटॉप्सी स्टाफ में शामिल रूपकुमार शाह ने हाल ही में दावा किया था कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उनका मर्डर हुआ था। इस बीच अब BJP विधायक नितेश राणे ने सुशांत की मौत के समय का एक अनसीन वीडियो शेयर किया है, जिसमें रूपकुमार शाह सुशांत की बॉडी के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही नितेश ने ये पुष्टि की है कि रूप कुमार सुशांत के पोस्टमार्टम के समय मौजूद थे।
आखिरकार सच्चाई सामने आ रही है
नितेश राणे ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये क्लियर हो गया है कि रूप कुमार शाह सुशांत सिंह राजपूत के शरीर को ले जाने वाले व्यक्ति थे। वो पोस्टमार्टम के दौरान वहां मौजूद थे। Sushant Singh Rajput आखिरकार सच्चाई सामने आ रही है। अब बेबी पेंगुइन दूर नहीं है। न्याय होगा!’
सुशांत की बॉडी पर चोट के काफी निशान थे
रूपकुमार शाह ने हाल ही में बताया था, ‘सुशांत सिंह राजपूत के निधन के वक्त हमें कूपर हॉस्पिटल में पांच बॉडीज मिली थीं। हमें बताया गया कि इनमें से एक बॉडी VIP है। जब हम पोस्टमार्टम करने गए तो पता चला कि ये बॉडी सुशांत सिंह राजपूत की है। हमने देखा सुशांत की बॉडी पर चोट के काफी निशान थे। गर्दन पर भी दो-तीन चोट के निशान दिख रहे थे। Sushant Singh Rajput पोस्टमार्टम की रिकॉर्डिंग होनी चाहिए थी, लेकिन बड़े अधिकारियों को सिर्फ फोटो लेने की इजाजत मिली थी, इसलिए हम लोगों ने भी आदेश का पालन किया।’
Also read :https://bulandchhattisgarh.com/10102/covid-19-cases/Covid-19 Cases: 7 दिन में बेकाबू हुआ कोरोना, 10 हजार लोगों की हुई मौत…
मैंने सीनियर्स को बताया कि ये सुसाइड नहीं है, बल्कि मर्डर है
रूपकुमार ने आगे बताया था, ‘जब मैंने पहली बार सुशांत की बॉडी देखी तो तुरंत सीनियर्स को बताया कि ये सुसाइड नहीं है, बल्कि मर्डर है। मैंने उन्हें कहा कि हमें रूल्स फॉलो करके चलना चाहिए, लेकिन मेरे सीनियर्स ने मुझसे कहा कि इस बारे में बाद में बात करेंगे। Sushant Singh Rajput उन्होंने मुझसे जल्द से जल्द बॉडी के पिक्चर्स क्लिक करने और बॉडी पुलिस को देने की बात कही। इसलिए हमने पोस्टमार्टम रात में ही कर दिया था।’
CBI कर रही है सुशांत केस की जांच
सुशांत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर पर रहस्यमई हालातों में मृत पाए गए थे। उनकी अचानक मौत ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया था। पहली नजर में मामला सुसाइड का लगा था, लेकिन बाद में मीडिया और विपक्षी दलों के प्रेशर की वजह से इस मामले की जांच को CBI को सौंपा गया। सुशांत की बात करें तो वो चार बहनों के एक भाई थे। Sushant Singh Rajput डांस और एक्टिंग के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर में पढ़ाई छोड़ दी और मुंबई शिफ्ट हो गए थे।
सुशांत संग लिवइन में रहती थीं रिया
आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत एक दूसरे के संग रिलेशनशिप में थे। काफी समय दोनों लिवइन में रहे थे और एक्टर की मृत्यु के चंद दिन पहले ही रिया चक्रवर्ती ने उनका घर छोड़ दिया था। अदाकारा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि मृत्यु से पहले वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्रेकअप कर अपने घर चली गई थीं। Sushant Singh Rajput जिसके बाद एक्टर ने उन्हें कई कॉल्स किए थे।
मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स केस ने पकड़ा था तूल
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद। इस केस में जांच के बाद रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन का मामला सामने आया। Sushant Singh Rajput इसके साथ ही वह मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी काफी समय तक गिरफ्तार रहीं।
सुशांत की हत्या का दावा
आपको बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह को लेकर फिर से मामला सुर्खियों में है। अब तक दी गई जानकारी के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 के दिन कथित तौर पर सुसाइड कर ली थी। Sushant Singh Rajput वहीं अब सुशांत सिंह राजपूत के शव का पोस्टमार्टम करने वाले स्टाफ में एक सदस्य ने दावा किया है कि उनकी मौत सुसाइड नहीं बल्कि हत्या थी। क्योंकि जब उनका शव अस्पताल आया तो काफी चोट के निशान मौजूद थे
Also read :https://bulandhindustan.com/6961/health-and-fitness/Health And Fitness : सेब, केला और अनानास सर्दियों में रखेंगे एक्टिव