Covid wave in India : भारत में 1 जनवरी से फिर आ सकती है कोरोना की लहर
Covid wave in India : भारत में जनवरी में फिर आएगी कोरोना की लहर
PUBLISHED BY- PIYUSH NAYAK
Covid wave in India : चीन में कोरोना वायरस की तबाही के बाद अब भारत के लिए चिंता की खबर आई है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो जनवरी का महीना भारत के लिए काफी मुश्किल हो सकता हैं इस महीने कोरोना के नए मामलों में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. Covid wave in India चीन में कोरोना वायरस की नई लहर से मचे हाहाकार के बीच भारत के लिए भी चिंता की खबर सामने आई है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो अगले 40 दिन भारत के लिए काफी गंभीर हो सकते हैं, क्योंकि जनवरी में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. भारत में एक बार फिर कोरोना मामलों में इजाफे का दावा पिछले ट्रेंड्स को देखते हुए किया जा रहा है
हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों का कहना है Covid wave in India कि इस बार कोरोना का संक्रमण लोगों के लिए ज्यादा गंभीर नहीं है. ऐसे में अगर कोई लहर आती भी है तो मरीजों की मौतें और उनके अस्पताल में एडमिट होने की संख्या काफी कम रहेगी. वहीं कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 पर दवाई और वैक्सीन कितनी असरदार है, स्वास्थ्य मंत्रालय इसको लेकर स्टडी कर रहा है.पिछले दो से तीन दिनों मे 6 हजार अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच की जा चुकी है, जिनमें 39 अंतराष्ट्रीय यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और जानकारी लेंगे.
Also read :https://bulandchhattisgarh.com/9745/maa-vindhyavasini/
बुधवार को भारत में आए इतने नए मामले
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में बुधवार को कोरोना के 188 नए मामले देखने को मिले, Covid wave in India जिसके बाद कुल कोरोना मामलों की एक्टिव संख्या बढ़कर 3 हजार 468 पहुंच गई है. मौजूदा समय में भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.14 फीसदी जबकि साप्ताहिक 0.18 फीसदी जबकि साप्ताहिक 0.18 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि चीन में आई कोविड लहर का कारण ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट बीएफ.7 है. यह सब वैरिएंट काफी तेजी के साथ संक्रमण फैलाता है और एक समय पर 16 लोगों को संक्रमित कर सकता है
भारत पर नई लहर का कितना होगा असर? क्या कहते हैं विशेषज्ञ
कैलिफोर्निया बेस्ड स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार, चीन में जिस बीएफ.7 वैरिएंट ने हाहाकार मचाया है, ऐसे जेनेटिक्स वाला वैरिएंट फरवरी 2021 के बाद से ही 90 देशों में सामने आ चुका है. यह ओमिक्रॉन के बीए.5 सब वैरिएंट ग्रुप का एक हिस्सा हैं विशेषज्ञों का मानना है कि भारत पर इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. Covid wave in India इसके पीछे सबसे बड़ा कारण भारत की अधिकतर आबादी के पास डबल इम्यूनिटी का होना है, डबल यानी एक नेचुरल इम्यूनिटी और एक जो वैक्सीन के बाद इम्यूनिटी लोगों के शरीर में बन गई है.
Also read :https://bulandmedia.com/5037/papaya-seeds-benefits/
चीन में कोरोना से हाहाकार
चीन में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट काफी गंभीर रूप ले चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में काफी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. प्रतिदिन का आंकड़ा लाखों में जा रहा है. अस्पताल पूरी तरह भरे हुए हैं, मरीजों को जगह तक नहीं मिल रही हैं. चीन में दवाइयों की भी भारी कमी बताई जा रही हैं दरअसल, पहले भी ऐसा देखा गया है Covid wave in India कि ईस्ट एशिया को प्रभावित करने के 30 से 35 दिनों बाद ही भारत में कोविड-19 की नई लहर पहुंची थी. इसलिए यह एक ट्रेंड बन गया है, जिसके आधार पर ही यह दावा किया जा रहा है.
अब तक 37 लाख टीका लगे
जिले में अबतक 37 लाख 62129 टीका लगाए जा चुके हैं। Covid wave in India जिसमें पहला टीका 17 लाख 87 हजार 987, दूसरा टीका 16 लाख 82 हजार 482 और सतर्कता डोज 2 लाख 91 हजार 660 लगाए गए हैं, जबकि 12 से 14 साल के बच्चों को 82 हजार 290 टीका और 15 से 17 साल के बच्चों को 193 टीका लगाए जा चुके हैं।
Also read :https://bulandhindustan.com/6617/10-best-laptops-under-50000-in-india/