BIGBREKING : प्रदेश में कोरोना के तीन मरीज मिलें..
BIGBREKING : प्रदेश में कोरोना के तीन मरीज मिलें..
PUBLISHED BY- PIYUSH NAYAK
प्रदेश में कोरोना के तीन नए केस मिले हैं। जिसके बाद कोरोना के सात मरीज सक्रिय है। 66 प्रतिशत लोगों को सतर्कता डोज लगना बाकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अभी टीकाकरण लगातार जारी है। वर्तमान में करीब तीन लाख टीका शेष है। कई केंद्रों में टीका नहीं होने की वजह से सेंटर को बंद कर दिया गया है। काेरोना बढ़ने की आशंका के बाद अब टीकाकरण में जहां तेजी लाने की बात कही गई है। कोरोना इलाज को लेकर भी तैयारियां की जा रही है
बता दें प्रदेश में 18 से 59 वर्ष के 66 प्रतिशत लोगों को सतर्कता डोज लगना बाकी है। इधर चीन समेत अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते केस के बाद छत्तीसगढ़ समेत देश में सावधानी को लेकर गाइड लाइन जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना के प्रभाव जैसी स्थिति नहीं है। वर्तमान में सिर्फ दो केस ही हैं। लेकिन सावधानी
को लेकर गाइड लाइन जारी किया गया है। केंद्र के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग अब आने वाले सभी केस कै सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग जांच के लिए भेज रहा है। चूंकि अभी एम्स में जीनोम जांच बंद है। इसलिए सैंपल भुवनेश्वर भेजा जा रहे हैं। अभी एक सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा गया है। इधर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मास्क लगाने, शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की गई है।
टीका लगवाने की अपील
सबसे जरूरी जिन्होंने भी कोरोना से बचाव के लिए टीका नहीं लगवाया है, उन्हें टीका लगवाने की अपील की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में कोरोना इलाज के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने कहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वैरिएंट को जानने के लिए अब तक 7687 सैंपल की जीनोम सिक्वेसिंग कराई गई है। इसमें 1344 सैंपल डेल्टा वैरिएंट, 711 ओमिक्रान समेत अन्य वैरिएंट शामिल हैं। वर्तमान में जो ओमिक्रान के वैरिएंट ही आ रहे हैं। जो सामान्य सर्दी, बुखार के लक्षण के साथ हाेते हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति कही नहीं है। इसलिए डरने वाली बात नहीं है। लेकिन एहतियात के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है। संक्रमण का वैरिएंट बदल रहा है या नहीं इसके लिए जीनोम सिक्वेसिंग कराया जा रहा है।