Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Uncategorized

2023 राशिफल खास रहनें वाला हैं…

PUBLISHED BY- PIYUSH NAYAK

सभी लोगों को 2023 नया साल का इंतजार हैं कुछ ही दिन अभी शेष बचें हुए है सभी को नया साल को बहुत कुछ उम्मीदें और इच्छांऐ रहती हैं जनवरी 2023 से लेकर दिसंबर 2023 तक सभी के पेशेवर जीवन, व्यक्तिगत, शिक्षा, व्यापार, प्रेम संबंध,

स्वास्थ्य, आर्थिक जीवन कैसे रहेगा यह राशियॉ के आधार से जान सकते हैं आइए आपको बताते है कि 2023 में कन्या, सिंह, कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला हैं

कन्या-

कन्या राशि वालों के लिए 2023 अच्छा रहने वाला हैं। जो लोग लाइफ पार्टनर के इंतजार में जूटे हैं, उन्हें साल में अच्छे पार्टनर मिलने की संभावना हैं जो लोंग विवाहित है उन्हें सावधान रहने की जरुरत हैं अपनी वाणी पर नियंत्रण रहना हैं यह साल अवसरों के माध्यम के अच्छे रहने वाला हैं

उपाय- कन्या राशि के बुध स्वामी होते हैं, इस अपने घर पर मनीप्लांट लगाए जिससे करियर पर तरक्की देखने को मिलेगां।

सिंह-

सिंह राशि वालों को इस साल रिलेशनशिप पर ध्यान देना पड़ेगा, अपनी वाणी पर ध्यान देना होगा. क्रोध से बचकर रहना होगा आर्थिक रुप से आपको लाभ मिलेगा और परिवार वालों का भरपुर सहयोग मिलेगा

उपाय- सिंह राशि के स्वामी हैं सूर्य हर रविवार आपको लाल रंग का लाल कपड़ा दान करना होगा. उससे आपको आर्थिक जीवन और पारिवारिक जीवन में लाभ प्राप्त होगा.

कर्क-

कर्क राशि वालों को इस साल इमोशनल होकर कोई ऐसी फैसला नहीं लेना हैं रिश्तों में मजबूती आएगी और किसी के भरोसे रहना नहीं हैं करियर में बहुत मेहनत करनी पड़ेगी 2023 के शुरु के 7 माह आपको धैर्य बना के रखना होगा

उपाय- कर्क राशि के स्वामी च्रदंमा है इस साल भगवान शिव जी की पूजा अर्चना करना जरुरी हैं सोमवार को 7 तरह के अनाज को अपने सिर से फेरकर पक्षियों को खिलाना होगा। जिससे आपकी चिंता मुक्त हो जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button