गुजरात चुनाव में भाजपा ने मारी बाजी..
PUBLISHED BY- PIYUSH NAYAK
गुजरात में भाजपा का ऐतिहासिक जीत दिखाई दे रहा हैं 182 सीटें में 38 सीट जीत चुकी हैं 115 सीट आगे है भाजपा 1985 में कांग्रेस की 149 सींट जीतने का रिकॉर्ड तोड़ देगी कांग्रेस ने 1985 में माधव सिंह सोलंकी के अगुवाई 149 सीट जीते थे भाजपा 150 सीट जीत कर
कांग्रेस का रिकॉर्ड तोड़ देगी 2002 में मोदी के सीएम रहते भाजपा ने 127 सीटें ही जीत पाई थी प्रचार के दौरान मोदी ने कहां था कि मोदी का रिकॉर्ड भूपेन्द्र तोडेंगा कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है
भाजपा 150 के पार और कांग्रेस 20 पर सिमट गई इधर आम आदमी 5 सीटें की बढ़त बनाए है और निर्दलीय कैंडिडेट्स के खाते में 4 सीटें ही जाते दिखाई दे रहा हैं
भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी जाम नगर उत्तर सीट से लगभग 35,000 वोटों से आगे चल रहीं हैं भाजपा प्रत्याशी रिवाबा का मुकाबला कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी करसन कर्मूर से हैं गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की 182 सीटों के लिए हुए
चुनाव में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे घाटलोडिया अहमदाबाद से सीएम भूपेंद्र पटेल आगे है गुजरात के दो मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और आनंदीबेन पटेल घाटलोडिया सीट से इस बार राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मैदान में उतरे हैं
राजकोट पश्चिम से नरेंद्र मोदी पहली बार 2002 में अपना पहला चुनाव लड़ा था पिछले चुनाव में गुजरात के सीएम रहे विजय रुपाणी ने 53,000 हजार वोट से जीत हासिल की थी