IPL 2023 के लिए कोच्चि में होगा ऑक्सन…
PUBLISHED BY- PIYUSH NAYAK
इंडियन प्रीमियर लीग 15 सीजन के लिए मिनी ऑक्सन 23 दिसंबर को कोच्ची में आयोजित किया जाएगा। ऑक्सन के पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़यों की महंगी बोली लग सकती हैं इंग्लैड के सैम करन और आस्टेलिया के कैमरुन ग्रीन पर महंगी बोली लग सकती हैं
टीम इंडिया के अश्विन ने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स बेन स्टोक्स को एक महंगी रकम से खरीद सकती है आइपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मारिस रहे हैं आइपीएल के ऑक्सन के लिए 991 खिलाड़ियो का नाम रजिस्टर किया गया हैं इसमें 714 भारतीय खिलाडीयां शामिल है
और 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल है जिसमें अफगानिस्तान 14, ऑस्ट्रेलिया 57, बांग्लादेश 6, इंग्लैंड 31, आयरलैंड 8, नामीबिया 5, नीदरलैंड 7, न्यूजीलैंड 27, स्कॉटलैंड 2, दक्षिण अफ्रीका 52, श्रीलंका 23, संयुक्त अरब अमीरत 6, वेस्टइंडीज 33 और जिम्बाब्वे 6 खिलाडी शामिल हैं
प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपने टीम में 25 खिलाडियों को रखना होगा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2 करोड़ के बेस प्राइस मे 21 खिलाडी और 1.5 करोड़ के बेस प्राइस में 10 खिलाडी 1 करोड़ की बेस प्राइस में कुल 24 खिलाडियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया हैं