डेंगू के बढ़ते मामलो ने तोडा साल 2021 रिकॉर्ड….
Jammu Kashmir: डेंगू के बढ़ते मामलों ने वर्ष 2021 का तोड़ा रिकॉर्ड, उधमपुर में अब तक 119 लोग अस्पताल पहुंचे
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
जम्मू कश्मीर में डेंगू के मामलों ने वर्ष 2021 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शुक्रवार शाम तक इनकी संख्या बढ़कर 119 हो गई। इसके साथ ही मौसम से पहले डेंगू से बचाव के स्वास्थ्य विभाग के प्रयास भी असफल साबित हुए। इसके लिए जिम्मेदार विभाग लोगों को जिम्मेदार ठहरा रहा है।
विभाग के जिला मलेरिया अधिकारी का कहना है कि घरों में पानी जमा होने से डेंगू बेकाबू हो गया है. समझाने के बाद भी लोग जागरूक नहीं हुए। वर्ष 2021 में उधमपुर में डेंगू के कुल 110 मामले सामने आए थे। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में थी।
इससे सबक लेते हुए विभाग ने वर्ष 2022 में गर्मी शुरू होने से लोगों को जागरूक करना शुरू किया। इसके लिए शहर से एक वाहन भी रवाना किया गया, जो गांवों में घूम रहा था और लोगों को डेंगू के खतरे से आगाह कर रहा था। कई माह तक जागरूकता अभियान चला और डेंगू के मामले भी कम आए।
जिले में अगस्त के अंत तक डेंगू का एक ही मामला था। विभाग को लगा कि उनका जागरूकता अभियान सफल रहा और इस बार डेंगू के मामले कम होंगे. इसके बाद विभाग ने अपने जागरूकता कार्यक्रम में ढील दी और लोग आदतन डेंगू के खतरे को भूल गए.
नतीजतन सितंबर के आखिरी हफ्ते में अचानक डेंगू बढ़ने लगा। तब से लगातार लोगों को डेंगू का दंश झेल रहा है। गुरुवार शाम तक डेंगू के 106 मामले थे। वहीं, शुक्रवार को 13 मामलों के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 119 हो गई. इसके साथ ही पिछले साल का रिकॉर्ड भी टूट गया.