सावधान ! वो फिर से वापिस आ रहा है…..
Swine Flu: गोरखपुर में स्वाइन फ्लू की दस्तक, बीआरडी के एक डॉक्टर पीड़ित
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच जिले में स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। लेकिन, उनका इलाज घर पर ही बीआरडी डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है।
कॉलेज प्रशासन मान रहा है कि डॉक्टर मरीज के इलाज के दौरान संक्रमित हुआ होगा। ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षणों की जांच कराने के निर्देश जारी किए हैं. बताया जा रहा है कि करीब एक हफ्ते पहले डॉक्टर को तेज बुखार आया था। शरीर में दर्द था। सांस फूलने की शिकायत थी।
डॉक्टरों ने डेंगू, मलेरिया और कोरोना टेस्ट किया। तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस पर टीम ने स्वाइन फ्लू की जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया। मरीज की हालत बिगड़ने लगी। स्वाइन फ्लू के आधार पर उनका इलाज शुरू किया गया, फिर हालत में सुधार हुआ है।
माइक्रोबॉयोलॉजी में हुई जांच
बीआरडी मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में पीड़ित डॉक्टर के डेंगू, मलेरिया, कोविड और स्वाइन फ्लू की जांच की गई। इसकी पुष्टि बीआरडी प्रशासन ने की है।
प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि चिकित्सक के बीमार होने की सूचना है. उसका इलाज बीआरडी के डॉक्टरों ने किया। हालत अब खतरे से बाहर है। मामले में स्वाइन फ्लू प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। कैंपस में इलाज के लिए आने वाले बुखार के मरीजों का भी स्वाइन फ्लू टेस्ट कराया जाएगा।