कुल्लू में आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव
2 साल बाद फिर होगा कुल्लू का अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव, 5 से 11 अक्तूबर तक होगा आयोजन
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
कुल्लू का प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय लोक नृत्य उत्सव दशहरा इस साल 5 से 11 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। यह जानकारी शिक्षा एवं कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव-2022 के आयोजन को लेकर बुलाई गई बैठक में दी.
उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से दशहरा पर्व कोरोना महामारी के कारण प्रतीकात्मक रूप से ही मनाया जा सकता है, लेकिन इस बार दशहरा बड़े पैमाने पर और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. इसे स्वतंत्रता के अमृत उत्सव से जोड़ा जाएगा। गोविंद ठाकुर ने जिला प्रशासन से दशहरा पर्व को लेकर अभी से तैयारी शुरू करने को कहा है. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से अलग कमेटियां गठित करने को कहा।
स्मारिका प्रकाशित होगी
ठाकुर ने कहा कि ‘स्मरिका’ पर्व की शान है, जो पर्व की स्मृतियों को संजोने का काम करती है। इसे नए प्रारूप में प्रकाशित किया जाएगा। स्मृति चिन्ह में नवोदित लेखकों और इतिहासकारों के लेख शामिल होंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि दो साल बाद सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और दूतावासों के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को आमंत्रित करने के लिए, अभी पत्राचार करें।
उन्होंने कहा कि मित्र देशों के कलाकारों को निमंत्रण भेजना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्सव में स्थानीय कलाकारों को अवसर प्रदान करना उत्सव समिति की जिम्मेदारी है। इसके लिए स्थानीय कलाकारों की छंटनी का काम करने के लिए एक कमेटी बनाई जाए और ऑडिशन के जरिए ही कलाकारों को मंच पर जाना चाहिए।