‘YOGI JI, ध्वस्त करा दीजिए हमारा अपार्टमेंट’ जानिए फ्लैट मालिकों ने क्यों की ऐसी मांग?
योगी जी, ध्वस्त करा दीजिए हमारा अपार्टमेंट, केडीए के भ्रष्ट अफसरों ने कमीशन खाकर बना डाला है केडीए रेजीडेंसी... कुछ इसी तरह के स्लोगन लिखे बैनर अपार्टमेंट में रहने वाले परिवारों ने बिल्डिंग के दीवार पर शनिवार को लगा दिए।
![](https://bulandhindustan.com/wp-content/uploads/2022/09/13-3.jpg)
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
योगी जी, हमारे अपार्टमेंट को ध्वस्त कर दो, केडीए के भ्रष्ट अधिकारियों ने कमीशन खाकर केडीए रेजीडेंसी बना ली है… इसी तरह के नारों वाले बैनर शनिवार को अपार्टमेंट में रहने वालों के परिवारों द्वारा भवन की दीवार पर लगाए गए थे। सोशल मीडिया पर बैनर वायरल होने के बाद केडीए के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दो दिन बाद टीम को बुलाकर जांच कराने का आश्वासन दिया.
गुस्साई महिलाओं ने अधिकारियों का घेराव किया और उन्हें बहुत कुछ बताया। किदवई नगर ओ ब्लॉक स्थित केडीए रेजीडेंसी अपार्टमेंट ए-1 और अपार्टमेंट ए-2 की बीम में सौ दरारें हैं। अब खंभे में भी दरारें आ गई हैं। यहां 192 फ्लैट हैं जिनमें 172 परिवार रहते हैं।
![](https://bulandhindustan.com/wp-content/uploads/2022/09/12-4.jpg)
अपार्टमेंट के निवासियों का आरोप है कि बेसमेंट में पानी का रिसाव हो रहा है, पार्किंग बीम में दरारें आ गई हैं. जानकारी के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। महिलाओं ने बताया कि हम सब डर के साये में जीने को मजबूर हैं.
केडीए रेजीडेंसी वाली खबर में कोट
अपार्टमेंट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव एमएस गुप्ता और मुकेश अग्रवाल ने कहा कि अगर दो दिन में निष्कर्ष नहीं निकला तो वे केडीए कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे.
![](https://bulandhindustan.com/wp-content/uploads/2022/09/14-2.jpg)
खंभों में आई दरार को देखकर एचबीटीयू और आईआईटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के तकनीकी विशेषज्ञों ने जांच कराई है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार संरचनात्मक सुरक्षा की दृष्टि से भवन पूरी तरह से सुरक्षित है।