राष्ट्रीयअन्य खबरें
Trending
अटारी बॉर्डर: श्रद्धांजलि देने जलाई मोमबत्तियां…
अटारी बॉर्डर पर जलीं मोमबत्तियां: भारत-पाक बंटवारे में मारे गए दस लाख पंजाबियों को दी श्रद्धांजलि
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
रविवार की रात भारत-पाक दोस्ती मंच ने भारत-पाक सीमा क्षेत्र अटारी में देश के विभाजन के दौरान मारे गए दस लाख पंजाबियों को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी. इससे पहले संस्था की ओर से स्थानीय पंजाब थिएटर में दोनों देशों की साझी संस्कृति और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का संदेश देने के लिए संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया.
1947 में आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच शांति का संदेश देने के लिए हर साल वाघा सीमा पर अमन-दोस्ती यात्रा निकाली जाती है। इस दौरान कैंडल मार्च निकाला जाता है और विभाजन में मारे गए 10 लाख लोगों को श्रद्धांजलि दी जाती है।
देश भर के विभिन्न शहरों से पहुंचे लोगों ने हिंदू-पाक भाईचारे जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान अटारी बॉर्डर पर लगे गोल्डन गेट को तिरंगे के रंग में रंगा देखा गया.