यूट्यूब ने अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी (YouTube Monetization policy) में ढील देते हुए नियमों को और सरल कर दिया है. यूट्यूबर्स अब कम सब्सक्राइबर्स संख्या के साथ चैनल से कमाई करना शुरू कर सकेंगे. इससे ब्लॉगिंग करने वाले नए लोग जो यूट्यूब को कमाई के सोर्स के रूप में देखते हैं उनको बड़ी राहत मिली है.
यूट्यूब सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म (YouTube Largest Video Platform) के रूप में लोकप्रिय माध्यम है. चैनल को मोनेटाइज कर कमाई का ऑप्शन मिलने की वजह से इसकी लोकप्रियता और इस्तेमाल में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. अब यूट्यूब ने अपने क्रिएटर्स की संख्या को और बढ़ाने के लिए मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है, जिससे नए क्रिएटर्स को पैसे कमाना अब और आसान हो जाएगा.
यूट्यूब ने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए 1,000 सब्सक्राइबर संख्या, 4,000 घंटे वॉच टाइम और बीते 90 दिनों में 10 मिलियन शॉर्ट व्यूज की बाध्यता को घटा दिया है. नई पॉलिसी के अनुसार यूट्यूब क्रिएटर्स को अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए केवल 500 सब्सक्राइबर्स, 3,000 घंटे का वॉचटाइम और शॉर्ट वीडियोज में 3 मिलियन व्यूज की जरूरत होगी.