गरियाबंद को 219 करोड़ की सौगात दी, सीएम बघेल ने..
PUBLISHED BY-PIYUSH NAYAK
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकत के चलते गरियाबंद जिले को 219 करोड़ 47 लाख 25 हजार रूपये के 447 विकास कार्यो की सौगात दी। जिनमें 25 करोड़ 30 लाख 38 हजार रूपये के 141 कार्यो का लोकार्पण एवं 194 करोड़ 16 लाख 87 हजार रूपये के 306 कार्यो का भूमिपूजन शामिल हैं।
भेंट मुलाकत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में बहुत से काम बचें हुए हैं अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर निर्देशित किया कि यह वनांचल क्षेत्र है यहां काम करवाना जरुर है उन्होंने जिले में धान खरीदी, गौठान योजना, विघुत, स्कूल, सड़क और ग्रामीण अंचल में विकास करवाना बहुत जरुरी है
उन्होंने आज बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में शिव लिंग की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख- समृध्दि की कामना की और 150 करोड़ 87 लाख 32 हजार रुपये विकास कार्यो की भी सौगात दी मंत्री ने मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।
गरियाबंद जिले के दौरान अचानक भूपेश बघेल एक पान की दुकान पहुंच गए वहां पान खाकर पुराने दिन को याद किया कहा कि जब भी गरियाबंद जिले का दौरा होता था तब यही रुक कर पान खाते थे
भेंट मुलाकत के दौरान किसान के घर खाया खाना..
इस दौरान सीएम भूपेश ने एक आदिवासी किसान के घर पहुंचकर खाना खाया। भोजन के बाद किसानों के परिजनों से मिलें