Tatiband overbridge : का 20 दिन से काम बंद पड़ा …
PUBLISHED BY-PIYUSH NAYAK
रायपुर टाटीबंध ओवरब्रिज का काम रोक दिया गया है कम से कम 20 दिन से काम ठप हैं प्रदेश के कलेक्टर ने ओवरब्रिज शुरु करने के लिए एनएचएआई को जनवरी माह तक का समय दिया था ऐसे में अधिकारियों के सामने बड़ी चुनौती यह ब्रिज 120 करोड़ की लागत से किया जा रहा हैं
वर्तमान में 70 प्रतिशत ही काम हो पाया है 30 प्रतिशत का काम बचा हुआ है और तीनों एप्रोज को जोड़ा जाना बाकि है इसको जोड़ने के लिए 75 हजार क्यूसिक ऐश की जरुरत है एनएचआई ने इनका जिम्मा भिलाई कंम्पनी को दिया गया है और कंपनी ने 20 दिन से काम बंद कर दिया है फ्लाई ऐश की सप्लाई कंपनी कोरबा से कर रही थी
शाम होते लग जाता था जाम
एनएचआई सर्वे के अनुसार टाटीबंध से रोज करीब 50 हजार वाहन गुजरती थी शाम के समय भीड़ इकट्ठा होकर करीब आधे घंण्टे तक जाम हो जाता था चार पाहिया वाहन को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता था
फ्लाई ओवर बनने से नहीं लगेंगे जाम…
ओवरब्रिज बन जानने के बाद आम जनता को परेशानियों का सामना करना नहीं पडेगा । रिंग रोड होते हुए सीधा भिलाई , दुर्ग ओर राजनांदगांव के लिए वाहन ब्रिज के ऊपर से निकलेंगे इससे टाटीबंध पर आए दिन होने वाले हादसों पर लगाम लगेगा