नार्थ-साउथ कोरिया के बीच हो सकता है न्यूक्लियर वॉर
उत्तर और दक्षिण कोरिया में विस्फोटक हालात, गरज रहे फाइटर जेट, न्यूक्लियर टेस्ट करेंगे किम जोंग ?
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में हालात विस्फोटक होते जा रहे हैं. उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल दागे जाने और फाइटर जेट लॉन्च करने के बाद अब दक्षिण कोरिया भी हरकत में आ गया है। उत्तर कोरिया के 10 लड़ाकू विमान सीमा के पास आने पर दक्षिण कोरिया ने भी अपने लड़ाकू विमान भेजे। वहीं, उत्तर कोरिया ने जवाब में मिसाइल दागी है। उत्तर कोरिया के लगातार मिसाइल परीक्षण और फाइटर जेट भेजने से कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव काफी विस्फोटक होता जा रहा है. इस बीच विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन दोबारा परमाणु बम का परीक्षण कर सकते हैं।
दक्षिण कोरिया ने बयान जारी कर कहा है कि उत्तर कोरिया के लड़ाकू विमान कोरियाई सीमा पर बनी सैन्य लाइन से महज 25 से 12 किलोमीटर दूर पीले सागर में उड़ रहे थे। उन्होंने बताया कि घटना गुरुवार से शुक्रवार के बीच की है। इसने कहा कि विमानों को अंतर-कोरियाई सीमा के पूर्वी हिस्से में देखा गया था। दक्षिण कोरिया ने कहा कि उसने उत्तर कोरिया को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सबसे घातक अमेरिकी F-35 फाइटर जेट भेजा था।
दक्षिण कोरिया के एयरपोर्ट पर परमाणु बम गिराने का अभ्यास
इससे पहले उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया द्वारा अपने लड़ाकू विमान को सीमा पर उड़ाने के बाद कम दूरी की मिसाइल दागी थी। इससे यहां तनाव काफी बढ़ गया है। उत्तर कोरिया इस साल लगातार नई मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है और अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया को धमकी दे रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि उत्तर कोरिया अपने खिलाफ लगे प्रतिबंधों को हटाने के लिए विनाश के ऐसे हथियारों का परीक्षण कर रहा है।
ऐसी भी अटकलें हैं कि उत्तर कोरिया आने वाले 20-25 दिनों में परमाणु बम का परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है। अमेरिका में होने वाले मध्यावधि चुनाव पर उत्तर कोरिया की नजर है। दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के तनाव बढ़ने की निंदा की है और कहा है कि यह द्विपक्षीय सैन्य संधि का उल्लंघन है। इससे पहले किम जोंग उन ने सामरिक परमाणु बमों को प्राथमिकता देने की घोषणा की थी। उत्तर कोरिया ने हाल ही में दक्षिण कोरिया के हवाई अड्डे पर एक सामरिक परमाणु बम गिराने का अभ्यास किया।