Earthquake In Turkey : तुर्की में भूकंप के कारण मचा हड़कंप !
PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
Table of Contents
Earthquake In Turkey : भूकंप के झटकों ने तुर्की को पूरी तरह से तबाह कर दिया। तुर्की अभी पिछले भूकंप (Earthquake In Turky) से उबरा भी नहीं था कि इस बीच तुर्की शनिवार की शाम फिर से कांपने लगा. इस बार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। तुर्की के निगडे प्रांत को भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। तुर्की देश पिछले 66 घंटे में 37वीं बार हिला।
माना जाता है कि तुर्की में भूकंप रुका नहीं है। एक बार आए भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है। इससे पहले 20 फरवरी को तुर्की में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे पहले 6 फरवरी को एक के बाद एक कई भूकंप महसूस किए गए थे, जिसमें तुर्की और सीरिया पूरी तरह से तबाह हो गए थे।
इसे पढ़े : Turkey Earthquake 2023 Update: “जागते हुए बुरा सपना देखने जैसा” सामने आया लोगो का असहनीय दर्द…https://bulandchhattisgarh.com/11178/turkey-earthquake-2023-update/
आपको बता दें कि तुर्की में पिछले 66 घंटे में यह 37वां भूकंप महसूस किया गया है. तुर्की में छह फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप में अब तक 50,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। कई इमारतें गिर गईं। अब भी हजारों लोग ध्वस्त इमारतों के मलबे के नीचे दबे हुए हैं और उन्हें निकालने का काम जारी है.
Earthquake In Turkey
भारत ने तुर्की की मदद के लिए “ऑपरेशन दोस्त” भी लॉन्च किया। इसके तहत तुर्की में भूकंप के लिए कई भारतीय दल भेजे गए थे। ये टीमें वहां राहत और बचाव कार्य करने के बाद अपने वतन लौट गईं।
जरूर पढ़े : Earthquake In New zealand : न्यूजीलैंड की धरती, मचा हड़कंप !