अपराध

अब सीमा पार से जुड़ रही है ‘उधमपुर ब्लास्ट’ के तार

सीमा पार से जुड़ रहे 'उधमपुर ट्विन ब्लास्ट' के तार, सामने आ रहा LeT कमांडर अब्बू खुबैब का हाथ

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में 28 और 29 सितंबर को हुए 2 बम धमाकों की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इसमें नए कड़ियां जोड़े जा रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि इस धमाके के पीछे आतंकी संगठनों की स्पीपर सेल है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले में ऊधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके से कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. एनआईए और एसआईए ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर अब्बू खुबैब, जो डोडा जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है और फिलहाल पीओके में बैठा है, उसके कहने पर स्लीपर सेल हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि तीन महीने पहले रियासी में पकड़े गए लश्कर के आतंकवादी तालिब हुसैन ने कबूल किया था कि उसे सीमा पार से ड्रोन के जरिए करीब 2 दर्जन चिपचिपे बमों की खेप मिली थी, जिसे उसने कुछ ओवर ग्राउंड वर्कर्स को भेजा था। अब्बू खुबैब के इशारे पर। को दिए गए थे

दूसरा धमाका 29 सितंबर की सुबह करीब 5:45 बजे उधमपुर बस स्टैंड पर खड़ी एक अन्य बस में हुआ। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इन धमाकों की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, जिसके बाद मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया गया. एनआई ने जांच शुरू कर दी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button