दशहरा पर रायपुर आएगी ये बड़ी हस्ती, जानिये कौन?
विजयदशमी पर रायपुर आएंगे अभिनेता अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
डब्ल्यू.आर.एस. कॉलोनी मैदान में इस वर्ष भी आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। WRS कॉलोनी मैदान में पिछले 52 वर्षों से ऐतिहासिक दशहरा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मुख्य अतिथि के रूप में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होते हैं. इस आयोजन को लेकर क्षेत्र में विशेष उत्साह है और इस मैदान में लाखों की संख्या में लोग रावण वध को देखने के लिए जमा होते हैं।
इस साल के आयोजन के लिए कॉलोनी ग्राउंड में भी डब्ल्यूआरएस की तैयारी की जा रही है। इसके तहत रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के विशाल पुतलों का निर्माण शुरू हो गया है। इसके अलावा मशहूर टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम और सीता का किरदार निभाने वाले श्री अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। आयोजन समिति द्वारा शोभायात्रा, आकर्षक आतिशबाजी के साथ पूरे आयोजन को भव्य रूप दिया जा रहा है। माता कौशल्या की जन्मस्थली और भगवान श्री राम और राम वन गमन पथ की नानी के रूप में छत्तीसगढ़ में विजयादशमी पर्व को लेकर विशेष उत्साह है।
कलेक्टर डॉ. भूरे ने आज इस आयोजन से संबंधित सभी तैयारियों का विस्तार से जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए. दशहरा उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें अब तक की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी. कलेक्टर ने अधीनस्थ अधिकारियों को इस गरिमामय आयोजन से संबंधित सभी तैयारियों को सुनिश्चित करने और जनता की सुविधा, सार्वजनिक सुरक्षा, परिवहन, पेयजल, स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं.
इस दौरान नगर निगम के एमआईसी सदस्य नागभूषण राव, पार्षद अमितेश भारद्वाज, पूर्व पार्षद राधेश्याम विहार आयोजन समिति के पदाधिकारी श्रीनिवास राव, लुंका, अजय जोशी, चेतन चंदेल, गौतम यादव, सूरज पटनायक, मनोज थापा भी मौजूद थे.