Atique and Ashraf Murder: इस 1 आधुनिक पिस्टल से मारी गई गोली, मूसेवाला से कनेक्शन आया सामने…
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Table of Contents
Atique and Ashraf Murder : उत्तर प्रदेश के मशहूर माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार को उसी के इलाके जहा उसका सिक्का चलता था उसी प्रयागराज में पुलिस के सामने गोली मारकर उन दोनों कि हत्या कर दी गई. सभी हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर उस समय गोली चलाई, जब पुलिस उन दोनों का मेडिकल टेस्ट कराने के लिए उन्हें कॉल्विन अस्पताल लेकर पहुंची थी.
इस दौरान जब माफिया अतीक और उसका भाई अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे, तभी मीडियाकर्मी के भेश में आए उन सभी हमलावरों ने गोलियों की बौछार कर दी. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने जिस पिस्टल से अतीक और अशरफ पर हमला किया, वो काफी आधुनिक है और बदमाशों ने 15 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाईं थी.
बदमाशों ने तुर्की मेड पिस्टल से मारी गोली
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को गोली मारने वाले उन बदमाशों के पास से अत्याधुनिक पिस्टल बरामद किए गए हैं, जो भारत में बिलकुल प्रतिबंधित हैं. सूत्रों के माने तो अतीक और अशरफ की हत्या में जिगाना मेड पिस्टल का इस्तेमाल हुआ है, जिसका निर्माण सिर्फ तुर्की में होता है. क्रॉस बॉर्डर से अवैध तरीके से जिगाना पिस्टल भारत लाई जाती है, जिसकी कीमत करीब 5-6 लाख रुपये है और इसके लिए 17 गोलियों की एक मैगजीन भी आती है.
यह भी पढ़े – http://bulandhindustan.com/8015/up-police-stf-2023/ UP Police STF 2023: जानिये यूपी एसटीएफ का क्या है काम और कैसे मिलती है नौकरी?
सिद्धू मुसेवाला की हत्या में भी हुआ था इस्तेमाल
आपको बता दे की अतीक अहमद और अशरफ अहमद का कनेक्शन अब पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला से जुड़ गया है. बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी तुर्की में निर्मित जिगाना पिस्टल का ही इस्तेमाल किया गया था. इसके अलावा आपको बता दें कि पिछले साल 29 मई को बदमाशों ने पंजाब के मनसा में पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के ऊपर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर उनकी हत्या कर दी थी.
हमलावरों के पास कहां से आए ये आधुनिक हथियार
अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद अब पुलिस अधिक सावधान हो गई है और जांच में जुट गई है और इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावरों के पास ये अत्याधुनिक हथियार आखिर कहां से आए थे.
यह भी पढ़े – http://bulandchhattisgarh.com/12864/mahashivrati-2026/ MahaShivrati 2026 : जानिए हर साल क्यों बढ़ रहा है इस रहस्य्मयी शिवलिंग का आकार ?