राजनीति
मुझे छू नहीं सकती ईडी-सीबीआई….
West Bengal: तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने कुर्ते पर लिखाया, मैं पुरुष, मुझे छू नहीं सकती ईडी-सीबीआई.....
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विधायक का नाम इदरीस अली है और वीडियो के वायरल होने की वजह उनके कुर्ते पर लिखा नारा है.
उन्होंने अपने कुर्ते पर लिखा है, मैं आदमी हूं, ईडी और सीबीआई मुझे छू नहीं सकती। अली ने यह लिखकर बीजेपी विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर तंज कसा है.
गौरतलब है कि इसी साल 13 मार्च को भाजपा की नवन चलो रैली के दौरान शुभेंदु अधिकारी को हिरासत में लिए जाने का एक वीडियो सामने आया था.
जिसमें वह एक महिला पुलिसकर्मी से कह रहे हैं कि मेरे शरीर को मत छुओ, क्योंकि आप एक महिला हो. उनके इस बयान के आधार पर तृणमूल विधायक ने उनका नाम लिए बिना उन पर ताना मारा है.