TikTok ने लॉन्च किया Search Engine,जाने पूरी खबर
TikTok ने लॉन्च किया Search Engine, क्या गूगल को मिलेगी टक्कर?
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
ByteDance Wukong Search Engine: टिकटॉक एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसने लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। भले ही भारत में इसे बैन कर दिया गया हो, लेकिन अन्य देशों में इस ऐप ने तहलका मचा दिया है। वहीं, अब इस कंपनी के मालिक बाइटडांस ने भी गूगल सर्च की तरह अपना सर्च इंजन (बाइटडांस सर्च इंजन) लॉन्च कर दिया है।
चोरी-चुपके लॉन्च किया यह सर्च इंजन ऐप
कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि यूजर्स को इस पर कोई एड शो नहीं करेंगे। बीजिंग इनफिनिट डाइमेंशन टेक्नोलॉजी द्वारा गुप्त रूप से वुकोंग सर्च इंजन लॉन्च किया गया। इस ऐप के बारे में किसी कंपनी ने जानकारी नहीं दी है।
क्या गूगल सर्च को इससे मिलेगी टक्कर?
क्या गूगल सर्च इंजन बाइटडांस के सर्च इंजन को टक्कर देगा? आपको बता दें कि ऐसा नहीं होगा क्योंकि कंपनी ने उस साइबर स्पेस में वुकोंग सर्च इंजन लॉन्च किया है। Google यहां वर्षों से मौजूद नहीं है।
ByteDance का Baidu से होगा मुकाबला
बाइटडांस का सीधा मुकाबला Baidu से होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह कंपनी पहले से ही चीन में है और चीनी बाजार पर भी इसका दबदबा है। जहां विज्ञापन मुक्त और गुणवत्तापूर्ण जानकारी के वादे के साथ वुकोंग सर्च इंजन पेश किया गया है। वहीं, Baidu सर्च रिजल्ट में पेड लिस्टिंग की वजह से काफी समय से विवादों में है।
How to Download Wukong Search Engine App?
अगर आप चीन में रहते हैं, तो वुकोंग सर्च इंजन ऐप आपके लिए उपलब्ध है। दरअसल, इस ऐप को चीन में ऐप्पल ऐप स्टोर और अलग-अलग चीनी ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।