भिलाई । पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में उमदा हाउसिंग बोर्ड के पास एक मुरम खदान में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुरानी भिलाई और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। पुरानी भिलाई पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुरानी भिलाई थाना प्रभारी पीडी चंद्रा ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड उमदा भिलाई 3 में काफी पुरानी मुरम खदान है। वो काफी गहरा है और उसमें पानी भरा हुआ है। पदुम नगर भिलाई निवासी आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर इजलाल अहमद का बेटा हिलाल अहमद शनिवार शाम को नमाज अदा करने वहीं पास के मस्जिद में गया था। बताया जा रहा है कि हिलाल की दिमागी हालत ठीक नहीं है। नमाज के बाद वो रात में मस्जिद बंद होने तक वहीं रुक गया। रात में करीब नौ बजे मस्जिद बंद होने लगी तो हिलाल भी वहां से साइकिल लेकर घर जाने के लिए निकला, लेकिन रास्ता भटक गया। रात तक घर न पहुंचने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। रविवार को सुबह मुरम खदान में उसकी लाश देखी गई। आशंका जताई जा रही है कि मस्जिद से निकलने के बाद वो रास्ता भटककर उमदा की तरफ चला गया होगा। वहां मुरम खदान में गिरकर गहरे पानी में डूब गया होगा। सुबह पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को जानकारी दी। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची डीप डाइविंग कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को चीरघर भेजा है। जानकारी के अनुसार तीन भाइयों में सबसे छोटा था।
Related Articles
Check Also
Close