छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में महादेव बेंटिग एप से करोड़ों के घोटाले का मामला सामने आया है और इस पर ईडी (आयकर विभाग) की टीम कार्रवाई कर रही है। बता दे की आज सुबह सुबह चार व्यापारियों के पास रेड कार्रवाई की गई है ….
प्रदेश में महादेव बेटिंग एप की मदद करोड़ों रुपए के बड़े घोटाले का जिक्र सामने आया था। इन घोटालों में इन चार बिजनेसमैन के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। जिस पर ईडी की टीम ने कार्रवाई की है। ये सभी व्यापारी दुर्ग जिले के भिलाई शहर में रहते है। और ईडी की टीम द्वारा इन व्यापारियों के ऑफिस और घरों में भी जांच चल रही है…
महादेव बेटिंग एप पर अवैध सट्टेबाजी करने वाली एप को नए क्लाइंट दिलाने, बेनामी खातों को ऑपरेट करने और रुपयों की हेराफेरी करने जैसे गंभीर आरोप लगे है। महादेव बेटिंग एप को इस ऐप के प्रमोटर इसे गेमिंग ऐप बताते है। लेकिन जांच एजेंसियों को महादेव बेटिंग एप इस ऐप पर अवैध काम करने का शक था। जब छत्तीसगढ़ में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने महादेव ऐप की जांच की तो करोड़ों के घोटाले का मामला सामने आया है ….
4 बड़े बिजनेसमैन पर ईडी की छापेमारी
ईडी की टीम ने भिलाई शहर के चार बिजनेसमैन के यहां एक साथ रेड मारी है। इन बिजनेसमैन पर महादेव बेटिंग मामले के चलते छापेमारी की गई है। इसमें क्लाथ, राइस, मोबाइल और मेडिकल व्यापारियों के घर ऑफिस में एक साथ छापेमारी की गई है। जिसमे सुरेश कुकरेजा सुंदर नगर चावल व्यापारी है। जबकि वैशाली नगर निवासी भरत रवानी सुपेला में मेडिकल स्टोर संचालक है। बाबा दीप सिंह नगर के रहने वाले विकास बत्रा कपड़ा व्यवसायी तो सुपेला के गिरीश सावलानी मोबाइल व्यवसायी है। ईडी की टीम इन सभी के घर और ऑफिस में जांच कर रही है।