रायपुर ड्रग्स सप्लाई का अड्डा बना….
रायपुर अब ड्रग्स सप्लाई का अंतर्राष्ट्रीय हब भी बन गया है
PUBLISHED BY- PIYUSH NAYAK
रायपुर। पूरे देश में रायपुर से होकर ड्रग्स पहुंचाया जा रहा है। बुलंद हिदुस्तान सामाजिक एवं जन सरोकार के तहत पिछले कई सालों से इस पर समाचार प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा है और यह बता रहा है कि रायपुर से पूरे देश में ड्रग्स की सप्लाई हो रही है। इस बात की पुष्टि पिछले दिनों महासमुंद के युवक एवं पाली कोरबा की युवती के पकड़े जाने से हो गई, उन दोनों ने कोरियर से ड्रग्स गोवा भेजा था, लेकिन कोरियर वाले के चौकन्ना होने से मामला उजागर हो गया। बुलंद हिदुस्तान ने पिछले
कई अंकों में स्पस्ट रूप से प्रकाशित किया था की रायपुर सहित पूरा छत्तीसगढ़ नशे का हब बन गया है। रायपुर के रास्ते पूरे देश में ड्रग्स सप्लाई हो रही थी इसका प्रमाण आए दिन पकड़ में आ रहे ड्रग्स तस्कर हैं। रायपुर अब ड्रग्स सप्लाई का अंतर्राष्ट्रीय हब भी बन गया है साथ ही यहां से अब विदेशों में भी ड्रग्स भेजा जाने लगा है। महासमुंद के युवक-युवती के पकड़े जाने पर यह भी खुलासा हुआ कि गोवा भेजा जा रहा ड्रग्स अफगानिस्तान से आया था जो रायपुर होकर गोवा भेजा जा रहा
था। इससे यह जाहिर होता है कि रायपुर से पूरे देश में ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है । साथ ही विदेशों तक भी सप्लाई रायपुर से हो रहा है। छत्तीसगढ़ अब गोवा जैसे पुराने नशे के गढ़ को पीछे छोड़कर नया नशे का गढ़ बन गया है। सिर्फ यही नहीं राजधानी के हर गली-मोहल्ले में नशे का तगड़ा नेटवर्क खड़ा हो गया है। इसे तोडऩ़े नारकोटिक्स सेल ने तस्करों और सप्लायरों की सूची तैयार की थी मगर इनकी धर-पकड़ नहीं हो पाई। पिछले साल शहर के 32 थानों में नशे के तस्करों के खिलाफ 184 केस दर्ज किए गए थे। उनसे 2.11 करोड़ की नशीली दवा और ड्रग्स जब्त किया गया था। इस साल भी बड़े पैमाने पर गांजे और अन्य ड्रग की तस्करी के कई मामले सामने आए
राजधानी में ज्यादातर अंतरराज्जीय व बाहरी तस्कर पकड़े गए हैं जो लोकल गैंग व उसके गुर्गों से मिलकर ड्रग की सप्लाई करते हैं लेकिन राजधानी पुलिस इन लोकल ड्रैग तस्करों या उनके गुर्गो पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। नशीली दवाइयां: नशीली दवाइयां ओडिशा, महाराष्ट्र और आंध्रा से यहां सप्लाई हो रही है। ड्रग्स: ड्रग्स की तस्करी महाराष्ट्र और गोवा से होती है। दिल्ली से भी ड्रग्स आने लगे हैं। अफीम: पं. बंगाल व असम से अफीम की तस्करी हो रही है। ट्रक वाले बड़े सप्लायर हैं।