शाहरुख खान माँ वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे
PUBLISHED BY- PIYUSH NAYAK
शाहरुख खान ने रविवार को मां वैष्णो देवी के दर्शन किए। कहा जा रहा है कि वे अपनी अपकमिंग फिल्म पठान के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। फिल्म की सक्सेस के लिए प्रार्थना करने गए थे। शाहरुख के सोशल मीडिया पर जो फोटो सामने आए हैं, उनमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। इसमें वे ब्लैक जैकेट पहने, सिर पर हुड और चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं।
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म पठान
शाहरुख की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। शाहरुख की पठान के अलावा जून में जवान और दिसंबर में राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी रिलीज होगी। शाहरुख की चार साल पहले 2018 में जीरो फिल्म रिलीज हुई थी। इस बीच, वे ब्रह्मास्त्र और रॉकेट्री जैसी फिल्मों में कैमियो (गेस्ट रोल) कर चुके हैं।
मक्का में उमराह करने भी गए थे शाहरुख
कुछ दिन पहले फिल्म डंकी की शूटिंग पूरी करने के बाद शाहरुख खान मक्का पहुचें थे। शाहरुख ने वहां पर इस्लामी तीर्थ यात्रा उमराह की थी। सऊदी अरब के एक पत्रकार ने फोटो शेयर करते हुए कंफर्म किया था कि शाहरुख ने मक्का पहुंच कर उमराह किया। इस दौरान वो सफेद लिबास में दिखाई दिए थे।
निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद पठान दर्शकों के लिए भारत का अब तक का सबसे बड़ा एक्शन तमाशा पेश करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अपने ट्रेलर के बाद से अगले साल की शानदार एक्शन फिल्म के रूप में प्रतीक्षित यश राज फिल्म्स की ‘पठान’ का इंतजार कर रहे दर्शकों की बेताबी बढ़ाने के लिए सोमवार को इस फिल्म का पहला गाना रिलीज होने जा रहा है। फिल्म ‘पठान’ यश राज फिल्म्स के महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स (वाईआरएफएसयू) का हिस्सा है और इसमें अभिनेता शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की कलाबाजियां देखने के लिए लोग अभी से काफी बेचैन हैं।