Yashoda : रोंगटे खड़े कर देगा ‘यशोदा’ का टीजर….
Yashoda Teaser: रोंगटे खड़े कर देगा 'यशोदा' का टीजर, सामंथा के धांसू अवतार ने जीता लोगों का दिल
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
समांथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी फिल्म ‘यशोदा’ की वजह से चर्चा में हैं। माना जा रहा है कि ‘यशोदा’ सामंथा के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी। बीते दिनों इस फिल्म का पोस्टर काफी वायरल हुआ था, जिसमें समांथा अपने कूल अवतार में भीड़ में अलग तरह से चमकती नजर आ रही थी. वहीं अब इस फिल्म का टीजर भी सामने आ गया है.
टीजर ने साबित कर दिया कि ‘यशोदा’ एक शानदार थ्रिलर फिल्म होने वाली है और समांथा इस फिल्म में गर्भवती महिलाओं से जुड़े तमाम नियमों को तोड़ती नजर आएंगी।
1 मिनट 14 सेकेंड के टीजर की शुरुआत अस्पताल के एक सीन से होती है, जिसमें सामंथा को पता चलता है कि वह मां बनने वाली है। इस दौरान डॉक्टर समांथा को बता रहे हैं कि क्या करें और क्या नहीं. लेकिन इसके बाद ही समांथा एक प्रेग्नेंट महिला के हर नियम को तोड़ती नजर आती हैं.
टीजर में कई ऐसे सीन हैं, जिनमें समांथा का एक अलग अंदाज देखने को मिला है. बेशक वह एक्शन करती नजर नहीं आईं, लेकिन सस्पेंस से भरे सारे सीन किसी एक्शन से कम नहीं हैं. सस्पेंस से भरपूर ‘यशोदा’ का ये टीजर फैंस के रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है.