( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी है. इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया है और अटल बिहारी वाजपेयी को उनके स्मारक ऑलवेज अटल पर श्रद्धांजलि दी है.
आपको बता दें कि वाजपेयी की पुण्यतिथि पर बीजेपी ने भी ट्वीट कर लिखा है कि बीजेपी के पिता, करोड़ों कार्यकर्ताओं के संरक्षक और हमेशा प्रेरणा के स्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी जी को शत-शत नमन उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।
सदैव अटल स्मारक पर मौजूद रहे ये नेता
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, गृह मंत्री अमित शाह ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।
आपको बता दें कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। साल 2014 में उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न मिला था। 16 अगस्त 2018 को लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था जन्म
आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। भाजपा के दिग्गज नेता और प्रधानमंत्री के अलावा अटल बिहारी वाजपेयी एक हिंदी कवि, लेखक, पत्रकार और मजबूत वक्ता भी थे। वह जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे। वाजपेयी एक ऐसे नेता थे जिन्हें हर राजनीतिक दल ने स्वीकार किया था।
वाजपेयी को मिले ये पुरस्कार
- वाजपेयी को 1992 में पद्म विभूषण
- 1993 में कानपुर विश्वविद्यालय से डी लिट की उपाधि मिली थी
- 1994 में वाजपेयी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार
- 1994 में श्रेष्ठ सांसद पुरस्कार और भारत रत्न पंडित गोविंद वल्लभ पंत पुरस्कार से नवाजा गया
- 2015 में मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय जिया लाल बैरवा (देवली) से डी लिट की उपाधि मिली
- बांग्लादेश सरकार की तरफ से ‘फ्रेंड्स ऑफ बांग्लादेश लिबरेशन वॉर अवॉर्ड’
- भारत सरकार की ओर से देश के सबसे बड़े पुरस्कार भारतरत्न से सम्मानित किया गया.