Mahindra अपने 5 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को करेगी लॉन्च
Mahindra जल्द अपने 5 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को करेगी लॉन्च, इन मॉडल्स से उठा पर्दा
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Mahindra Electric Cars: Mahindra अपनी इलेक्ट्रिक कारों की नई रेंज पर काम कर रही है। इन सभी कारों से कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पर्दा उठाया। यह मेगा लॉन्च इवेंट लंदन में आयोजित किया गया था। आपको बता दें कि इस इवेंट के दौरान महिंद्रा ने अपने 5 नए इलेक्ट्रिक मॉडल पेश किए और ये सभी प्रोटोटाइप मॉडल हैं। ये सभी SUV कैटेगरी की कारें होंगी. इन पर अभी काम होना बाकी है और इसे देश में 2024 से 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। इन सभी इलेक्ट्रिक कारों में बड़े बैटरी पैक के साथ आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं।
INGLO प्लैटफॉर्म पर की जाएगी तैयार
महिंद्रा ने इवेंट के दौरान खुलासा किया कि ये सभी कारें INGLO प्लेटफॉर्म पर बनने जा रही हैं। सबसे खास बात यह है कि कंपनी इन कारों को बनाने के लिए फॉक्सवैगन एमईबी कंपोनेंट्स का इस्तेमाल करेगी। INGLO प्लेटफॉर्म की खासियत की बात करें तो इसमें सबसे हल्के स्टैकबोर्ड और क्लास-अग्रणी उच्च ऊर्जा-घनत्व वाली बैटरी बनाने की क्षमता है।
Mahindra के इन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर चल रहा काम
लंदन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने अपने XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 मॉडल्स को दुनिया के सामने पेश किया. रिपोर्ट्स की मानें तो XUV.e8, XUV.e9, BE.05 और BE.07 को कंपनी 2024 तक लॉन्च कर देगी और वहीं इस रेंज के BE.09 को साल 2026 में लॉन्च किया जा सकता है.