शहडोल । जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम टिहकी में सोमवार की रात को प्रजापपति मोहल्ला के वार्ड नंबर 5 में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब कचरे के ढ़ेर के पास अचानक तेज विस्फोट हुआ । वहां मौजूद एक गोवंश के जबडे का चीथड़ा उड़ गया। घटना की जानकारी लगते ही ब्यौहारी पुलिस की टीम पहुंच गयी। ज़ब पुलिस ने विस्फोट वाले एरिया की जांच पड़ताल शुरू की तो वहां एक ज़िंदा बम भी मिला।
आनन फ़ानन में लोगों को वहां से दूर कर आसापस का क्षेत्र खाली कराया गया। संभागीय मुख्यालय स्थित बम डिस्पोजल स्काट टीम (बीडीएस) को बुलाया गया। टीम ने बताया कि ज़िंदा बम को निष्क्रिय किया। यह बम जंगली सूअर को मारने के उपयोग में लाया जाता है।
अब पुलिस जांच कर रहीं हैं कि चुनाव से महज तीन दिन पहले आखिर वहां बम कैसे पहुंच गया। लोगों के अनुसार शायद एक ज़िंदा बम को गोवंश ने निगल लिया था। बाद वह उसके मुंह के अंदर ही फट गया। बहरहाल पुलिस तहकीकात में जुट गयी हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले पर अज्ञात आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है जांच की जा रही है। जिंदा बम को निष्क्रिय करने में गया प्रशाद के साथ रितेश ज्ञानी,नीरज उपधय,ललित एक्का,राम बाबू की भूमिका महत्वपूर्ण रही।