
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महादेवघाट तट पर ढाई लाख दीपों से खारून गंगा मैया की महाआरती की गई। बनारस और छत्तीसगढ़ के 108 ब्राह्मण एक साथ खारून गंगा मैया महाआरती की गई। इस आयोजन को गोल्डन और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल करने की तैयारी चल रही है। महाआरती के वार्षिकोत्सव समारोह में सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर अपने भजनों से भक्ति की धारा बहाया। यहां प्रदेशभर से आने वाले अतिथियों और श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे।