बुलंद सेना द्वारा कल 26 जुलाई 2023 को रतनपुर में माँ महामाया मंदिर प्रांगण में लगभग दस से बारह युवाओं को बुलंद सेना का सदस्य बनाया गया .. सभी युवाओं को बुलंद सेना का उद्देश्य और विस्तार के बारे मे जानकारी देते हुए भारतेंदु कौशिक ने सदस्यता अभियान में तेजी लाने की भी बातें कही ..
इसके बाद सभी सदस्यों सहित कौशिक ने माँ महामाया देवी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया और मंदिर प्रांगण में ही बैठकर माता का भजन – कीर्तन कर प्रसाद भी ग्रहण किया . भारतेंदु कौशिक ने बताया की बहुत ही जल्द बुलंद सेना रतनपुर के भी पदाधिकारियों की घोषणा की जायेगी ….