
MUNGELI : मुंगेली जिला मे 30 जुलाई 2023 को रविवार के दिन मुंगेली जिला के बिल्हा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पथरिया ब्लाक के पंचायतों में बुलंद सेना के भारतेंदु कौशिक और उनके टीम द्वारा बुलंद सेना का सदस्यता अभियान शुरू किया गया जिसमे पथरिया ब्लाक के युवाओं ने बुलंद सेना का सदस्य बन्ने में अपनी रुची दिखाई साथ ही सदस्यता अभियान में तेजी लाने का भी संकल्प लिया .. पहले ही दिन करीब 20 – 25 के आस पास युवाओं ने बुलंद सेना का सदस्य बनकर अपनी सक्रियता दिखाई …