Naxal Attack : आखिरी दम तक जवानों ने किया, नक्सलियों का मुक़ाबला !
PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
Table of Contents
Naxal Attack : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए इस नक्सली हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस नक्सली हमले में सेना के 10 जवान शहीद हो गए, उसके साथ ही एक ड्राइवर की भी मौत हो गई . हमले के बाद से ही राजनेताओं से लेकर बड़े-बड़े अधिकारियों के बयान भी सामने आ रहे हैं. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि, नक्सलियों और हमलावरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा वहीं सेना भी लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
वायरल हो रहा जवानों के मुकाबले का वीडियोNaxal Attack
दंतेवाड़ा में बुधवार को हुए नक्सली हमले को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. इस हमले का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.आप इस वीडियो में यह देख सकते है कि किस तरह जवान घुटने और कोहनी के बल पर जमीन पर रेंगते हुए इन नक्सली हमलावरों का मुकाबला कर रहे हैं.
इसे पढ़े : Chhattisgarh News 2023: बेमेतरा हिंसा के विरोध में आज छत्तीसगढ़ बंद, रायपुर में भड़की भारी हिंसा…https://bulandhindustan.com/7945/chhattisgarh-news-2023/
बताया जा रहा है कि इस वीडियो एक पुलिसकर्मी ने कैमरे में कैद किया है. ये वीडियो विस्फोट के तुरंत बाद का है. इस दौरान इस पुलिसकर्मी ने वाहन के पीछे से खड़े होकर वीडियो को अपने मोबाइल में कैप्चर कर लिया. इस वीडियो में जवान किस तरह मुकाबला कर रहा है और उस दौरान किस तरह आवाजें आ रही हैं, सबकुछ कैमरे में कैद हो गया है. फायरिंग का आवाजों के बीच अचानक एक जवान की आवाज आती है कि- ‘ उड़ गया, पूरा उड़ गया’ इसका मतलब है कि, विस्फोट में सेना का वाहन उड़ गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वीडियो के कैमरे में कैद करने वाले पुलिसकर्मी ने बताया कि, वे बुधवार को सात गाड़ियों के एक काफिले के साथ लौट रहे थे, Naxal Attack तब अचानक आईईडी से धमाका हुआ और इस धमाके में कई गाड़ियों पर सीधा असर पड़ा. पुलिसकर्मी ने बताया कि नक्सलियों ने सात वाहनों में से तीसरे नंबर के वाहन को टारगेट किया और जोरदार धमाका कर दिया. इस धमाके में एक भी जवान जीवित नहीं बचा.
जरूर पढ़े : Raipur Breaking News : एजाज ढेबर के अवैध ठिकानों का हुआ पर्दाफाश !!https://bulandchhattisgarh.com/12504/raipur-breaking-news/