Maratha Samaj : मराठा समाज ने रखी अपनी समस्या, मुख्यमंत्री भूपेश ने किया उसका त्वरित निवारण !
छत्तीसगढ़ के मराठा समाज रायपुर के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात हुई
PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
Table of Contents
Maratha Samaj Raipur : छत्तीसगढ़ के मराठा समाज रायपुर के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात हुई इस कार्यक्रम के तहत समाजजनों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में सामाजिक चर्चा हुई जिसके तहत मराठा समाज के सामाजिक भवन में किये जा रहे शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्यों की जानकारी दी गई साथ ही उक्त भवन की जर्जर स्तिथि के कारण सामाजिक कार्यो में आ रहे अवरोधों को युवा अध्यक्ष लोकेश पवार द्वारा मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा तत्काल निर्णय लेते हुए 20 लाख का आर्थिक सहयोग की सहर्ष घोषणा की गई
इसे पढ़े : Shivaji Maharaj : दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज की श्रद्धांजलि पर, मराठा समाज रायपुर ने किया उन्हें नमन !!https://bulandhindustan.com/7933/shivaji-maharaj/
प्रतिनिधि मंडल Maratha Samaj
भेंट मुलाकात हेतु प्रतिनिधि मंडल में मराठा मित्र मंडल रायपुर के अध्यक्ष गुणवंत राव घाटगे, मराठा युवा समाज अध्यक्ष लोकेश पवार,महिला मित्र मंडल अध्यक्षा सुषमा महाड़िक,छ. ग. मराठा समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र डुकरे, महामंत्री महेंद्र जाधव,युवा समाज के संरक्षक राहुल डुकरे, नीरज इंग्ले, महासचिव मनीष भोंसले,अविनाश शिर्के,सागर वाकड़े,सुमीत ढिगे,जयनारायण कदम,गौरव जाधव उपस्थित रहे
जरूर पढ़े : Raipur News : मराठा युवा समाज रायपुर ने जीता लोगो का दिल !https://bulandchhattisgarh.com/12699/raipur-news/