Best Career Options: 1 सब्जेक्ट्स को लेकर है कंफ्यूज, तो जाने कौन सी डिग्री है आपके करियर के लिए बेस्ट…
B.Tech or BE Degree: बीई और बीटेक की डिग्री में काफी अंतर होता है. बहुत से छात्र इसको लेकर काफी कंफ्यूज भी रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको इन दोनों कोर्स का अंतर बताएंगे.
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Table of Contents
Best Career Options : अपने स्कूल में साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले सभी स्टूडेंट्स को अक्सर यह कंफ्यूजन होता है कि बीई में एडमिशन लिया जाए या बीटेक में.
हालांकि, बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.E) और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) दोनों में इंजीनियरिंग की ही पढ़ाई कराई जाती है, लेकिन इन दोनों में अच्छा खासा फर्क भी होता है. तो चलिए आज हम आपको बता रहें हैं कि इन दोनों डिग्री कोर्सेस में अंतर क्या होता है...
जानें कहां से होते है BE और B.Tech कोर्स
कुछ ऐसी यूनिवर्सिटीज या इंस्टीट्यूट्स जो इंजीनियरिंग के साथ अन्य क्षेत्रों के डिग्री कोर्सेस का भी संचालन करते हैं, वहां से इंजीनियरिंग करने पर हासिल होने वाली डिग्री बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग यानी बीई (B.E) की ही होती है. जबकि, कई ऐसे विश्वविद्यालय या संस्थान जो सिर्फ और सिर्फ इंजीनियरिंग की ही डिग्री देते हैं, वह डिग्री बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी यानी बीटेक (B.Tech) की होती है. बीटेक के स्टूडेंट्स की अपेक्षा में बीई के स्टूडेंट्स को मैथ्स विस्तृत तरीके से पढ़ाया जाता है.
यह भी पढ़े – http://bulandhindustan.com/8015/up-police-stf-2023/ UP Police STF 2023: जानिये यूपी एसटीएफ का क्या है काम और कैसे मिलती है नौकरी?
इन संस्ठानों से हालिस करें B.E और B.Tech की डिग्री
बीई की डिग्री देने वाले कुछ प्रसिद्ध संस्थानों में बिट्स पिलानी, अन्ना यूनिवर्सिटी आदि कई नाम शामिल हैं. जबकि, यह सभी प्रसिद्ध इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी, एनआईटी और डीटीयू आदि बीटेक की डिग्री प्रदान करते हैं.
नॉलेज ओरिएंटेड होती है बीई की डिग्री
बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री में थ्योरी और फंडामेंटल पर कुछ ज्यादा ही जोर दिया गया है Best Career Options और यह मजबूत बुनियादी सिद्धांतों पर केंद्रित है. बीई की डिग्री नॉलेज ओरिएंटेड होती है. इसका सिलेबस हमेशा अपडेट नहीं किया जाता है.
यह भी पढ़े – http://bulandchhattisgarh.com/12879/dussehra-2025/ Dussehra 2025 : जानिए दशहरा के त्योहार से क्या सीख मिलती है !