Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
राष्ट्रीय

Tourism 2024: स्ट्रेस फ्री होने के लिए विजिट करे इस पहाड़ को, जहाँ 12 साल में सिर्फ 1 बार खिलते है फूल…

Tourism 2024 : क्या आपने कभी कोई ऐसी हिल्स देखी है, जहाँ 12 साल में सिर्फ 1 बार फूल खिलते हो. नीलगिरि हिल्स भारत के पश्चिमी घाट की एक पर्वत श्रृंखला है जो की तमिलनाडु में स्थित है.

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

Tourism 2024 : क्या आपने कभी कोई ऐसी हिल्स देखी है, जहाँ 12 साल में सिर्फ 1 बार फूल खिलते हो. नीलगिरि हिल्स भारत के पश्चिमी घाट की एक पर्वत श्रृंखला है जो की तमिलनाडु में स्थित है. यहाँ की खास बात यह है की यह पूरी तरह से नीले रंग का है और देखने में भी बेहद ही ख़ूबसूरत और आकर्षक है.

Tourism 2024
Tourism 2024

बताया जाता है कि यहाँ से दुनिया पूरी तरह से नीली नज़र आती है और एक अलग तरह की खूबसूरती भी यहाँ झलकती है. लेकिन यहाँ जाने के पीछे दो वजह ये भी है की इन पहाड़ियों में कुछ ऐसे हर्ब्स पाए जाते है Tourism 2024 जिनकी खुशबु आपको उस वातावरण में मिल जाएगी।

इस वातावरण में फैली हुई खुशबू से आप बेहतर महसूस करेंगे और आप अपना स्ट्रेस भूल जायेंगे। तो, आइयें जानते है इस पर्वत के बारे में बहुत कुछ और साथ ही यह जानेंगे की आप यहाँ कैसे आ सकते है….

नीलकुरिंजी फूलों के लिए जानी जाती Nilgiri hills

Tourism 2024
Tourism 2024

आपको बता दे की नीलगिरि हिल्स सबसे ज्यादा फेमस अपने फूलों की वजह से है. यह माना जाता है की यहाँ हर 12 साल में नीलकुरिंजी फूल खिलता है, जिससे पूरा पहाड़ नीले रंग का नज़र आता है.

यह भी पढ़े – http://bulandchhattisgarh.com/12816/ganesh-chaturthi-2023/ Ganesh Chaturthi 2023 : इस पूजा विधि से दूर होंगे, आपके सारे कष्ट !

इसलिए इस जगह का नाम नीलगिरि हिल्स पड़ा है. इस दौरान ऐसा लगता है की आसमान और जमीन दोनों एक जैसे ही नीले-नीले दिखाई देते है. ये सभी चीज़ें टूरिस्टों को काफी आकर्षित करता है और मन खुश कर देता है.

परिवार के साथ जरूर जाये

Tourism 2024
Tourism 2024

तो, अगर आप अपनी आखों को आराम और ख़ूबसूरत नज़ारा दोनों का सुख पहुंचना चाहते है, तो एक बार नीलगिरि जरूर जाए. ये जगह बेहद ही खूबसूरत है और मन को खुश कर देता है. ख़ास बात तो ये है की यहाँ आप अपने परिवार, दोस्त और पार्टनर तक के साथ जा सकते है.

यह भी पढ़े – bulandhindustan.com/7979/skin-care-tips-for-summer/ Skin Care Tips For Summer: गर्मियों में त्वचा को हाइड्रेट और चमकदार रखने के लिए बेस्ट है ये 4 ऑइल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button