NEET PG 2023 : नीट पेपर देने से पहले रखे इन बातों का ध्यान, वरना साल हो जायेंगे बर्बाद !
PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
Table of Contents
NEET PG 2023 : अब छात्रों के लिए मेडिकल कोर्स में प्रवेश परीक्षा देने का समय आ गया है। नीट पीजी की परीक्षा 5 मार्च यानी कल होगी। इस परीक्षा को पास करके छात्र एमबीबीएस के बाद स्पेशलाइजेशन कोर्स कर सकते हैं।
यह परीक्षा काफी कठिन मानी जाती है। इसके लिए प्रशासन विशेष तैयारी करता है। पिछले साल कुछ छात्र ड्रेस कोड के चलते इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। NEET PG 2023यह कदम एक खास ड्रेस कोड की वजह से उठाया गया है। इस टेस्ट में कपड़ों के रंग के अलावा बांह के साइज का भी ध्यान रखा जाता है।
इसे पढ़े : Earthquake In Turkey : तुर्की में भूकंप के कारण मचा हड़कंप !
https://bulandhindustan.com/7609/earthquake-in-turkey/
क्या है नीट परीक्षा का ड्रेस कोड
दरअसल, नीट पीजी परीक्षा में नकल न हो, इसके लिए विशेष जांच की जाती है। अगर मेटल डिटेक्टर में कुछ भी पाया जाता है, तो उम्मीदवार को परीक्षा देने से मना किया जा सकता है।
क्या हो सकता हैं ड्रेस कोड NEET PG 2023
1-पिछली बार तरह इस बार भी फेस्क मास्क और दस्ताने पहनने के अनिवार्य रखा जा सकता है. यह नियम कोविड 19 के आने के बाद बनाया गया था. हालांकि इस बार छूट दी जा सकती है.
2- नीट परीक्षा केंद्र में मेटल का सामान ले जाना मना है. गले, हाथ और पैर में किसी तरह का आभूषण पहनने की इजाजत नहीं है. हाथ में घंड़ी आदि पहने पर आपको परीक्षा से रोका जा सकता है.
जरूर पढ़े : Navratri 2023 : जानिए क्यों भगवान शिव करते है, मां सिद्धिदात्री की उपासना…https://bulandchhattisgarh.com/11824/navratri-2023-7/
3- परीक्षा केंद्र के अंदर पुरुष व महिला उम्मीदवारों को हल्के रंग और पूरी बाजू के कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है.
4- परीक्षा हॉल के अंदर उम्मीदवार को बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है.
5- परीक्षा हॉल के अंदर जूते, बेलीज, धूप का चश्मा, पर्स, NEET PG 2023 हैंडबैग ले जाने की अनुमति नहीं है. उम्मीदवार को चप्पल या खुली वाली सैंडल का उपयोग करना चाहिए.
6- इस दौरान लड़के कुर्ता-पजामा, वहीं लड़कियों को साड़ी पहनकर जाने की इजाजत नहीं है.
7- लड़किया मेटल से संबंधित कोई कपड़ा न पहनें. परीक्षा हॉल में जाते समय मेटल डिटेक्टर बीप साइन देता है. ऐसे में परीक्षा से रोका जा सकता है.