Marburg Virus : WHO का अलर्ट, मारबर्ग वायरस से है जान का खतरा !!

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
Table of Contents
Marburg Virus : कोरोना महामारी का कोहराम पूरी दुनिया देख चुकी है। अब लोग धीरे-धीरे इस विनाशकारी बीमारी से उबर रहे हैं। इसी बीच एक और बड़ा खतरा सामने आ गया। कोरोना वायरस के बाद अब मारबर्ग वायरस की दहशत दुनिया में बढ़ती ही जा रही है. क्योंकि अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है। मारबर्ग वायरस से अब तक नौ लोगों की जान जा चुकी है। कहा जाता है कि मारबर्ग वायरस की चपेट में आने वाले 88 फीसदी मरीजों की मौत जरूर होती है। इसलिए इस पर पूरा बवाल हो रहा है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी अहम बातें।
कहां पर मिला मारबर्ग वायरस

मारबर्ग वायरस का खतरा अफ्रीकी देश में देखा गया था।Marburg Virus इस जानलेवा वायरस की वजह से इक्वेटोरियल गिनी देश में लोग दहशत में हैं. इस वायरस को इलोबा और कोरो की तरह घातक और घातक बताया जा रहा है।
इसे पढ़े : Hair Care 2023 : इन नेचुरल तरीकों से तुरंत रुक जायेगा बालों का झड़ना !!
https://bulandmedia.com/5942/hair-care-2023/
WHO ने जारी की चेतावनी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी मारबर्ग के बढ़ते खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है। इस वजह से WHO ने एक दिन पहले आपात बैठक बुलाई थी. तब मारबर्ग वायरस के खतरे के कारण निगरानी बढ़ाने के लिए एक चेतावनी जारी की गई थी।
कहां से आया वायरस
कोरोना वायरस की तरह मारबर्ग वायरस चमगादड़ से पैदा हुआ है। यही वजह है कि वैज्ञानिक भी इस वायरस को लेकर खासे चिंतित हैं। इतना ही नहीं इस वायरस के लक्षण भी इबोला से काफी मिलते-जुलते बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक एक बार जब कोई व्यक्ति मारबर्ग वायरस के संपर्क में आता है तो वह भी इसकी चपेट में आ जाता है. ऐसे में इस वायरस से संक्रमित लोगों को क्वारंटीन में रखना बेहद जरूरी है।
क्या है मारबर्ग वायरस के लक्षण?
मारबर्ग वायरस के लक्षण आम बीमारियों से जुड़े होते हैं। हालांकि, अगर हम मुख्य लक्षणों की बात करें तो इसमें डायरिया, तेज बुखार, खून की उल्टी, सिरदर्द शामिल हैं। इस वायरस के संपर्क में आने पर मल और नाक या फिर मसूड़ों से भी खून बहने लगता है। खून ऐसा बहने लगता है कि रोगी को शीघ्र ही मृत्यु का सामना करना पड़ता है। बहुत कम समय में रोगी की मृत्यु हो सकती है।

जरूर पढ़े : Workout : जानिये वर्कआउट के बाद क्या खाये, जिससे सेहत रहेगी मस्त !!
https://bulandhindustan.com/7473/know-what-to-eat-after-workout-so-that-your-health-will-be-good/
डर किस बात का?
मारबर्ग वायरस के लक्षण और इसके अनुबंध से मृत्यु की 88 प्रतिशत निश्चितता आपको डराने के लिए काफी है। साथ ही इसका कोई इलाज या Marburg Virusवैक्सीन न होने की वजह से भी इस वायरस को लेकर दहशत बढ़ती जा रही है.