खेल
Trending

Virat Kohli : क्या टेस्ट में खत्म होगा विराट के 1-1 शतक का सूखा….

क्या टेस्ट में खत्म होगा विराट के शतक का सूखा:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में कोहली का रिकॉर्ड कमजोर, लायन सबसे बड़ा खतरा

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

Virat Kohli : करीब तीन साल खराब फॉर्म के बाद विराट कोहली ने 2022 के आखिरी महीनों में जोरदार वापसी की। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने करियर का पहला शतक लगाया और वनडे क्रिकेट में भी अपने शतक के सूखे को खत्म किया। हालांकि अभी भी टेस्ट क्रिकेट में पुराने अंदाज में नहीं दिखे हैं।

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में उस इंतजार को खत्म कर पाएंगे. इस सवाल का सही जवाब सीरीज शुरू होने के बाद ही मिल पाएगा। इस स्टोरी में हम देखेंगे कि विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में अब तक कैसा प्रदर्शन किया है. हम यह भी पता लगाते हैं कि कौन सा गेंदबाज कोहली को सबसे ज्यादा परेशान कर सकता है।

पहले देखिए 1172 दिन से चला आ रहा कोहली का स्ट्रगल

Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli ने अपना आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। रेड बॉल क्रिकेट में उनका शतक लगाए हुए 1172 दिन हो चुके हैं। तब से उन्होंने 20 टेस्ट मैच खेले हैं। छह अर्धशतक आए हैं, लेकिन एक शतक नहीं। इस दौरान विराट का औसत भी 26.20 का ही रहा और वह 917 रन ही बना सके। बांग्लादेश के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में भी वह कुछ खास नहीं कर सके थे। उन्होंने 2 मैच में सिर्फ 45 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के पिछले भारत दौरे पर फेल रहे थे विराट

जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Virat Kohli का रिकॉर्ड बहुत प्रभावशाली है, वहीं भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी खामोश रही है। 2017 की सीरीज में विराट 3 मैच में सिर्फ 46 रन ही बना सके थे। वह चोट के कारण टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए थे।

उस सीरीज में भी उनका औसत 9.20 का ही रहा था। 2013 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी। तब विराट ने 4 मैच में 1 शतक की मदद से 217 रन बनाए थे। Virat Kohli इस तरह भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली अब तक 7 टेस्ट में सिर्फ 1 शतक ही लगा पाए हैं.

जरुर पढ़े – bulandchhattisgarh.com/11096/turkey-earthquake/ Turkey Earthquake : तुर्की, सीरिया में आए 3 विनाशकारी भूकंप, जिसे लोगो को हुआ बड़ा नुकसान …

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवरऑल अच्छा रिकॉर्ड

Virat Kohli
Virat Kohli

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में भले ही बहुत अच्छी बल्लेबाजी नहीं की हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनका बल्ला बहुत कुछ कहता था। कंगारुओं के खिलाफ उनके 7 शतकों में से 6 ऑस्ट्रेलिया के लिए आए हैं। इससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन कुल मिलाकर अच्छा नजर आता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट में उन्होंने 48.05 की औसत से कुल 1,682 रन बनाए। इसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।

नाथन लायन बन सकते हैं सबसे बड़ी चुनौती

चार टेस्ट मैचों इस सीरीज में विराट कोहली के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन सबसे बड़ी चुनौती बन सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में लायन ने कोहली को 7 बार आउट किया है। Virat Kohli दुनिया के किसी भी अन्य गेंदबाज ने इस फॉर्मेट में कोहली को लायन से ज्यादा बार आउट नहीं किया है। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन जरूर लायन की बराबरी पर हैं।

लायन स्पिनर्स की मददगार भारतीय पिचों पर कोहली के लिए और भी खतरनाक हो जाते हैं। उन्होंने भारत में विराट को 6 मैचों में 4 बार आउट किया। इनमें 3 बार वो LBW हुए। भारत में लायन के खिलाफ विराट का औसत 40.25 का रहता है, जो कि लायन के खिलाफ उनके ओवरऑल औसत 50.42 से कम है।

ALSO READ THIS – bulandhindustan.com/7291/motivational-story/ Motivational Story : ये कहानियाँ आपको रातो – रात कर देगी सफल !!

व्हाइट बॉल क्रिकेट में जोरदार फॉर्म

Virat Kohli
Virat Kohli

लायन के अलावा ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी विराट को खूब परेशान करते हैं। विराट के खिलाफ 6 मैचों में कमिंस ने 5 बार उन्हें आउट किया है। इस दौरान कोहली का औसत भी 27.20 का ही रहा है। हालांकि कमिंस ने भारत में विराट के सामने एक ही बार गेंदबाजी की है। कमिंस के अलावा जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने कोहली को 11-11 मैचों में 3-3 बार आउट किया है।

9 फरवरी से पहला टेस्ट

विराट के सामने फिर कंगारुओं की वही टीम है, जिस पर विराट दबदबा दिखाने से भी नहीं कतराते हैं. ऐसे में यह देखना अहम होगा कि नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में कोहली कैसा प्रदर्शन करते हैं। 9वें के बाद दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में, तीसरा 1 मार्च से धर्मशाला में और चौथा 8 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसका मतलब है कि विराट के पास टेस्ट फॉर्म में वापसी के लिए काफी समय है।

2017 से भारत के पास है BGT

कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड हाल के वर्षों में बहुत अच्छा नहीं रहा है, लेकिन इसने भारत के प्रदर्शन को ज्यादा प्रभावित नहीं किया है। भारत ने 2017 में घर में टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर लगातार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) जीती। 2018-19 और 2020-21 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में सीरीज में मात दी थी।

हालाँकि, भारत में 1996 के बाद से, एक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने केवल एक बार टेस्ट श्रृंखला जीती है। 2004 में टीम ने भारत को 2-1 से हराया था। तब से अब तक टीम ने भारत में 14 टेस्ट खेले हैं लेकिन सिर्फ एक मैच जीता है। पिछले 3 मौकों में बीजीटी जीतने के बाद, भारत लगातार चौथी बार श्रृंखला जीतने की कोशिश करेगा।

यहां देखें पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड…

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (कीपर), केएस भरत (कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, डेविड वॉर्नर, मैट रेन्शॉ, एलेक्स केरी (कीपर), पीटर हैंड्सकॉम्ब (कीपर), कैमरून ग्रीन, एश्टन एगर, नाथन लायन, टॉड मर्फी, मिचेल स्वेप्सन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बॉलैंड, जोस हेजलवुड और लांस मॉरिस।

जरुर पढ़े – bulandmedia.com/5763/bihar/ Bihar : देश भर में इनकम टैक्स का छापा…

Buland Hindustan

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गुप्त नवरात्रि पूजा विधि Avatars of lord shiva Stationery essential that every student must have MAANG TIKKA Benefits of curd गणेश जी को अर्पित करे ये चीज़ Most Mysterious Places In India 10 Greatest Lamborghini cars ever made शुक्रवार के दिन करे यह 10 उपाय 10 unusual fruits